भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही पार्टी की सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि, मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतना भ्रष्टाचार नहीं देखा जितना इस समय देख और सुन रहा हूं। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिससे शिकायत करो वह खुद ही वसूली कर लेता है।

हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर यह पोस्ट लिखी है। उनके इस बयान के बाद विपक्ष को उनपर निशाना साधने का मौका मिल गया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, सच कहाँ छुपाए छुपता है? यह  @BJP4Indiaके विधायक अपनी ही @myogiadityanath सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश करते हुए। लेकिन मीडिया के मुँह पर ताला और आँखों पर पड़ी पट्टियों के चलते कहाँ दिखाया जाएगा? अब सोचिए अगर यह ग़ैर-भाजपा के विधायक होते, फिर क्या हो रहा होता?


बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्याम प्रकाश ने सरकार के खिलाफ सवाल उठाया है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में उन्होंने विधायक निधि के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। उन्होंने हरदोई के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को एक पत्र भी लिखा था। उन्होंने विधायक निधि की तरफ से दिए गए 25 लाख रुपये का अपना योगदान वापस मांगा था।

उन्होंने फेस मास्क, पीपीई, सैनिटाइज़र और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए दान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। हालांकि जिलाधिकारी से मीटिंग के बाद उन्होंने अपना पत्र वापस ले लिया था।