जम्मू कश्मीर की सीएम रह चुकी महबूबा मुफ्ती ने फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। कभी मोदी की पार्टी के साथ सरकार चला चुकीं मुफ्ती का कहना है कि बुलडोजर मुसलमानों के खिलाफ राज्य के आतंक का प्रतीक बन चुका है। बीजेपी की सरकार उन्हें इससे डराने का काम कर रही है।

ईद की बधाई दे महबूबा मुफ्ती ने कहा कि रोजगार और बिजली-पानी का संकट है, ऐसे में सबसे आसान काम है, हिंदू-मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो भविष्य में हमारे हालात और खराब होंगे।

जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कश्मीर को बर्बाद किया जा रहा है। केंद्र जम्मू-कश्मीर को पूरे तरीके से खत्म करना चाहता है। यह सरकार हमारा वजूद खत्म करना चाहती है। शायद इसलिए, क्योंकि यह मुस्लिम मेजॉरिटी राज्य है। जम्मू कश्मीर में भी जिस तरह के हालात हैं वो दिल को झकझोरने वाले हैं।

उधर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इफ्तार के आयोजन को लेकर हुए विवाद पर सोमवार को कहा कि यह विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच का मामला है। सरकार की ओर से हम इसमें कोई दखल नहीं दे सकते। लेकिन विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह के विवाद को जन्म नहीं देना चाहिए था । मौर्य ने कहा कि मालवीय जी के विवि परिसर में इस तरह का कार्य कभी नहीं हुआ था।

उल्लेखनीय है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय परिसर में बुधवार शाम इफ्तार के आयोजन को लेकर छात्रों ने हंगामा किया और नयी परम्परा शुरू करने को लेकर सवाल उठाए। इस इफ्तार के आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने भी भाग लिया था, जिसको लेकर छात्रों ने जमकर विरोध किया। छात्रों ने कुलपति आवास पहुंच कर नारेबाजी की और कुलपति का पुतला भी फूंका था।