जैसे जैसे मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या यात्रा पर जाने के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे इसे लेकर राजनीति भी गरमाती जा रही है। बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर कहा कि राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने एक बार फिर राज ठाकरे से माफी की मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा कि 50 हजार लोग राज ठाकरे को रोकेंगे और अयोध्या में घुसने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि राज ठाकरे को रोकने की रणनीति बनाने के लिए एक तैयारी बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा बिना माफी के ठाकरे के बाप भी मंदिर के दर्शन नहीं कर सकते हैं।
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, मेरा सिर्फ कहना है कि माफी मांगो और अयोध्या आओ। माफी नहीं मांगेंगे तो अयोध्या नहीं आ पाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि राज ठाकरे भगवा नहीं कालनेमी हैं। भगवा धारण किया तो हृदय परिवर्तन हुआ है न, तो राम के वंशजों से माफी मांगें।
वहीं, आदित्य ठाकरे के अयोध्या आने के सवाल पर बृज भूषण ने कहा कि उनका स्वागत है। उन्होंने कहा हमारा विरोध महाराष्ट्र के लोगों से नहीं, बल्कि राज ठाकरे से है, जिसने मजदूरों, विद्यार्थियों, अखबार वालों, सिनेमा वालों को मारा है।
इससे पहले भी उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अयोध्या की सीमा के अंदर घुसने और लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर राज ठाकरे को निकलने नहीं दिया जाएगा। उनका दावा है कि इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोगों का अपमान भगवान श्रीराम का अपमान है। बता दें कि राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले हैं।
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अभी तक राज ठाकरे का बयान रहता था कि मोदी रहेंगे तो यह देश गर्त में चला जाएगा। अभी तक मोदी के खिलाफ और यूपी और उत्तर भारतीयों के खिलाफ बयान देते थे। अब रूप बदल लिया और अयोध्या दर्शन के लिए आना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज ठाकरे को रोकने के लिए पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं उन्हें किसी भी कीमत पर लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा।
