एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के औरंगाबाद में क्रूर मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे पर चादर चढ़ाने को लेकर उत्तर प्रदेश में भी राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोनों भाई जहरीले बयान देकर देश की एकता और समरसता को खतरे में डाल रहे हैं इस कारण इन दोनों को जेल में डाल देना चाहिए।
ओवैसी बधुओं से पूछा सवाल
उत्तर प्रदेश के एटा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा नेता हरनाथ सिंह ने कहा कि ओवैसी बंधु हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। उन्हें इस पर भी साफ बोलना चाहिए कि वे बाबर,औरंगजेब और अकबर को महान क्यों मनाते हैं। महाराणा प्रताप और शिवाजी को क्यों महान नहीं मानते हैं?
आगे उन्होंने कहा कि जिस दिन हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर, औरंगजेब, अकबर के स्थान पर शिवाजी और महाराणा प्रताप को महान मानने लगेगा। उसी दिन से देश का चित्र, चरित्र, मान, सम्मान, स्वाभिमान आसमान पर होगा। वहीं, उन्होंने अकबरुद्दीन के औरंगाबाद में औरंगजेब की मजार पर जाने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट को स्वयं इस बात का संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
बता दें, कुछ दिनों पहले समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद यादव ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि ओवैसी बंधुओं केवल हिंदू और मुसलमानों में दरार पैदा करना चाहते हैं और दूसरे जिन्ना बनने का सपना देख रहे हैं। उनके खिलाफ तुरंत देशद्रोह का आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज देना चाहिए।
गौरतलब है कि गुरुवार (12-मई-2022) को अकबरुद्दीन ओवैसी, औरंगाबाद दौरे के दौरान औरंगजेब की कब्र पर गए थे जहां पर उन्होंने फूल और चादर भी चढ़ाई थी। इसे लेकर महाराष्ट्र में भी शिवसेना और भाजपा दोनों ने सवाल उठाए थे और ओवैसी बंधुओं को कटघरे में खड़ा किया था। शिवसेना नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने अकबरुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा था कि वह केवल यहां पर विवाद खड़ा करने आए हैं। कई भी हिंदू या फिर मुस्लिम क्रूर मुगल सम्राट की कब्र पे नहीं जाता है। ओवैसी केवल विवाद पैदा करके राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।
