उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और वो गाना भी गाया, जो उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान नहीं गाया था। उन्होंने निरहुआ की जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी वजह से ही यहां कमल खिला है।

आम्रपाली ने कहा कि हम सारे आर्टिस्ट चाहते थे कि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए और आ गई। अब डबल इंजन की सरकार के साथ आजमगढ़ का डिब्बा भी जुड़ गया। इसके साथ ही उन्होंने एक गाना भी गुन गुनाया और कहा कि पूरे प्रचार के दौरान उन्होंने यह गाना नहीं गाया था। इस गाने के साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कस दिया। जो गाना उन्होंने गाया वो था- अखिलेश हुए फरार… अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल रहा।

बता दें कि आजमगढ़ सीट पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को हराया है।

वहीं, आजमगढ़ और रामपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई और इसे ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी में डबल इंजन की सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत है। उन्होंने जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की है।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली थी। उपचुनाव में इस सीट पर अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी थे। हालांकि, समाजवादी पार्टी का यह दांव कामयाब नहीं हो सका और बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ को जीत मिली। वैसे नतीजों से साफ नजर आ रहा है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला कड़ा था। वोटों के कम अंतर से ही निरहुआ यह सीट जीते हैं।