आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक बयान खासा वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने चुनावी मंच से कहा कि निरहुआ चुनाव जीते या हार जाए उसे पीएम मोदी अथवा सीएम योगी की सेहत पर फर्क नहीं पड़ने वाला है। लेकिन हमेंशा उस गाड़ी में बैठना चाहिए जो चल रही हो। बिना इंजन की गाड़ी में बैठने का कोई मतलब नहीं है।
योगी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव में यहां थे। उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्रों में कहा था कि आप लोग बीजेपी को वोट दें या न दें। लेकिन योगी जी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने जा रही है। आज वो फिर तीखी बात कह रहे हैं। निरहुआ चुनाव जीते या हार जाए इससे मोदी जी और योगी जी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आखिर आप लीक से हटकर चलने का रास्ता कब तक अपनाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की किसी से लड़ाई नहीं है। यह चुनाव जनता लड़ रही है और बीजेपी की जीत पक्की है। केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की वजह से आज हर नागरिक बीजेपी के साथ खड़ा है।
विपक्षियों के साथ सोशल मीडिया पर भी लोग मंत्री जी की बात का मजा ले रहे हैं। अजीत यादव ने लिखा कि मोदी योगी की सेहत पर फर्क नहीं पड़ेगा तो किस लिए वोट मांगने आए हो। उत्तर प्रदेश चुनाव में तो सहारे हिंदुस्तान के नेता वाराणसी में डेरा जमाए हुए थे। क्या एक अखिलेश यादव से इतने डर गए थे। एक यूजर ने कहा कि मोदी योगी दोनों कि नाक का सवाल है निरहुआ कि हार। एके के हैंडल से ट्वीट किया गया कि यह तो बिल्कुल सही कह रहे है। पूर्व आईएएस भी है। बिना वोट के कैसे जीत होती है और सरकार बनतीं है इनको सब पता है।
देश की तीन लोकसभा सीटों पर 23 जून को उपचुनाव होने हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट की हो रही है। 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों सीटें पर सपा जीती थी। आजमगढ़ से अखिलेश यादव तो रामपुर से आजम खान सांसद चुने गए थे। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दोनों ने अपनी लोकसभा सीटें छोड़ दी थीं। अब एक तरफ सपा के सामने दोनों सीटों को फिर से जीतने की चुनौती है तो दूसरी ओर बीजेपी इन सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है। बसपा ने आजमगढ़ से अपना प्रत्याशी उतारा है पर मायावती ने रामपुर उपचुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। उधर, कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारा है।