सीबीआई ने बुधवार (17 जुलाई, 2019) को माफिया डॉन अतीक अहमद के इलाहाबाद स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने अटाला इलाके में अतीक अहमद के आवास के पास भारी पुलिस बल की तैनाती कर इस काम को अंजाम दिया। शहर के एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि आज सुबह सीबीआई की टीम ने अतीक अहमद के घर और दफ्तर परिसर में छापेमारी की।

बता दें कि सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (CBI) की टीम ने दिसंबर 2018 में सपा नेता अतीक अहमद और अन्य 17 लोगों के खिलाफ एक केस दर्ज किया था। दरअसल रियल स्टेट डीलर मोहित जायसवाल ने बाहुबली और उसके साथियों पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया था। व्यापारी मोहित जायसवाल के अपहरण और जबरन वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अतीक अहमद के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई।

सपा नेता अतीक अहमद पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर बिजनेसमैन मोहित जायसवाल संग जेल में मारपीट की और जबरन वसूली की मांग की। जायसवाल ने आरोप लगाया कि सपा लीडर ने उनका लखनऊ से अपहरण कराया, जिसके बाद उन्हें जबरन देवरिया जेल में ले जाया गया। जेल में अतीक अहमद की बैरक में ले जाया गया और उनकी चालीस करोड़ रुपए की चार कंपनियों का मालिकाना हक अतीक अहमद को सौंपने को कहा गया।

जायसवाल ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर तब अतीक और उसके साथियों ने धमकाया। जानना चाहिए कि इसी घटना के चलते सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा में बाहुबली को गुजरात की जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे।