प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (16 दिसबंर, 2018) को प्रयागराज पहुंचे तो उनकी सुरक्षा के भारी इंतजाम पर तब रखे रह गए जब अचानक सैंकड़ों मधुमक्खियां आ गईं। जब पीएम मोदी संगम पर थे तब इन मधुमक्खियों ने उन्हें खूब परेशान किया। इन्हें हटाने के लिए जिला प्रशासन को खासी मशक्कत करनी। दरअसल प्रधानमंत्री गंगा आरती के बाद के बाद कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। तब अचानक मधुमक्खियां आसपास मंडराने लगीं। देखते ही देखते मक्खियां उन सभी जगहों पर फैल गईं जहां पीएम और उनका काफिला मौजूद था। काफी देर तक जब मधुमक्खियों को हटाया नहीं जा सका तो पीएम के सुरक्षा स्टाफ और अधिकारियों ने पीएम को उच्च सुरक्षा वाले वाहन में पहुंचा दिया।

पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, यूपी भाजपा चीफ महेंद्र नाथ पांडे और दूसरे वीवीआईपीस को भी अपने-अपने वाहन में शरण लेनी पड़ी। सुरक्षाकर्मियों को भी किसी सुरक्षित स्थान पर पनाह लेनी पड़ी। मामले में भाजपा के एक नेता ने बताया कि यह एक ऐसी समस्या थी जिसके बारे में पहले विचार नहीं किया गया। सोचा नहीं था कि मधुमक्खियां इस तरह से हमला कर देंगी। पीएम और अन्य वीवीआईपी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था।

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हमेशा से सोच रही है कि वह न्यायपालिका से ऊपर है। अर्धकुंभ मेले से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘देश में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी हमेशा खुद को प्रत्येक कानून, न्यायपालिका, प्रत्येक संस्थान और यहां तक कि राष्ट्र से ऊपर मानती रही है। इस पार्टी ने भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को बर्बाद किया है।’ मोदी ने कहा कि अब कुछ समय से एक बार फिर न्यायपालिका पर दबाव बनाने का खेल शुरू हुआ है। इसे लेकर युवाओं को सतर्क रहना होगा। मोदी ने याद दिलाया कि कैसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्वाचन को रद्द कर दिया था।