आजम खान (Azam Khan) पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रहे सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऑल्ट न्यूज (ALT News) के कोफाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जुबैर का समर्थन किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “अच्छे नहीं लगते हैं उन झूठ के सौदागरों को सच की पड़ताल करने वाले… जिन्होंने अपनी आस्तीन में हैं पाले, नफरत का जहर उगलने वाले।”
अखिलेश के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने उनकी बात का समर्थन किया तो, किसी ने उनके समर्थन पर सवाल खड़े किए। अभय प्रताप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जिस जुबैर ने हिंदू आस्थाओं का अपमान किया, जिस जुबैर ने हिंदू देवी देवताओं को गाली दी, आज जब वही जुबैर गिरफ्तार हुआ तो अखिलेश जी व्यथित हो गए? हिंदू द्रोहियों से ये मोहब्बत क्यों ?” एक यूजर भूपेंद्र सोलंकी ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा, “हर हिंदू विरोधी के साथ अखिलेश खड़ा है। यूपी के हर हिंदू को याद रखना चाहिए।”
वहीं, यूजर अब्बस बिन मुख्तार अंसारी ने उनका समर्थन किया और कहा, “ये वो दौर है जहां सच के सर पर तलवार और झूठों के सरदार की ताजपोशी होती है। जिन झूठों को जुबैर ने बेनकाब किया वो झूठे,नफरत के सौदागर ऐश से घूम रहे हैं और एक सच्चे को प्रताड़ना दी जा रही है।” इसके अलावा, नदीम पठान नाम के यूजर ने भी अखिलेश के साथ अपना समर्थन जताया और कहा, “आसमानों से फरिश्ते जो उतारे जाएं, वो भी इस दौर में सच बोले तो मारे जाएं।”
बता दें कि ऑल्ट न्यूज के कोफाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर तमाम विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से लेकर राहुल गांधी तक, बीजेपी सबके निशाने पर है। राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है।