उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए तंज कसा। साथ ही उन्होंने योगी सरकार तो नसीहत भी दी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। हालांकि, सपा मुखिया समारोह में नहीं आए।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा, ” नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।”
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। नवंबर 2018 में योगी सरकार ने इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम बदलकर ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ कर दिया था। उस समय भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच वाकयुद्ध देखने को मिला था। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी और 41.29 फीसदी वोट हासिल किया।
बता दें कि साल 2107 में जब पहली बार योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब अखिलेश यादव अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। इस बार भी अखिलेश, मुलायम, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और सोनिया गांधी के साथ-साथ सभी विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था, लेकिन वे नजर नहीं आए।
गौरतलब है कि अखिलेश ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। आजमगढ़ में उन्होंने इसे लेकर एक सवाल पर मीडिया से कहा था, “मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा रहा हूं क्योंकि मुझे अभी तक आमंत्रित नहीं किया गया है। अगर मुझे अभी आमंत्रित किया गया तो मैं कार्यक्रम में शामिल होने नहीं जाऊंगा।”
