उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक लेकर जाने को गंभीर है। यही वजह है कि योगी सरकार ने इसके लिए बाकायदा एक कंसलटेंट रखने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कंसलटेंट की भर्ती के लिए शुक्रवार को एक प्रस्ताव (RFP (Request for Proposal)) भी जारी कर दिया है।
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यूपी की अर्थव्यवस्था को 0.23 ट्रिलियन डॉलर से उठाकर एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का काम काफी बड़ा है और इसके लिए कुछ बड़े कदम उठाने होंगे। बता दें कि यूपी की मौजूदा विकास दर 7 फीसदी है।
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार के प्रस्ताव में लिखा है कि यूपी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रदेश है और भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को देखते हुए यूपी के सीएम इसमें अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं।
इसके लिए मौजूदा विकास दर को बढ़ाए जाने और निवेश बढ़ाने की जरुरत है। इसके साथ ही आधारभूत ढांचा भी बेहतर करने की जरुरत है। प्रस्ताव में कहा गया है कि कंसलटेंट लघु और सूक्ष्म उद्योगों का विश्लेषण करे और राज्य में सभी ग्रोथ सेक्टर की पहचान करे।
कंसलटेंट को राज्य में आधारभूत, संस्थागत और आर्थिक स्थिति के साथ ही गवर्नेंस की तुलना देश के टॉप 3 राज्यों के साथ ही दुनिया के तीन देशों के साथ करनी होगी, जिससे राज्य में सुधार किया जा सके। इसके साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए भी रणनीति बनाने की दिशा में काम करना होगा।
बता दें कि बीते साल पीएम मोदी ने साल 2022 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा था। इसके बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तभी बन सकती है, जब यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो। यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है।
बता दें कि यूपी में देश की कुल आबादी के 17 फीसदी लोग रहते हैं लेकिन पूरे देश की जीडीपी में इसका सिर्फ 8 फीसदी का योगदान है। यूपी सरकार लक्ष्य को पाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग, सेवा और कृषि प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दे सकती है। साथ ही सरकार इज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रक्रिया को भी प्रभावी बनाने, सुशासन आदि पर ध्यान दे रही है।