यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रविवार को ही राज्य में कोरोना के 378 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8075 हो गई है। रविवार को नोएडा में 49 नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 217 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में 8 जून से सभी पूजा और धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है। प्रदेश में अब बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगे। इतना ही नहीं, सैलून और ब्यूटी पॉर्लर भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। यूपी के संभल जिले में रविवार को कोरोना के 13 नए केस मिले चुके हैं। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो गई है। रविवार को एटी में चार, उन्नाव में दो और बस्ती में भी 5 नए केस मिले हैं। राज्य में कोरोना मामलों की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां बीते 10 दिनों में कोरोना के 2000 मामले बढ़ चुके हैं।
Lockdown 4.0 के बाद जारी हुईं UNLOCK 1.0 Guidelines, पढ़ें
जौनपुर, अयोध्या , प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, लखनऊ में तीन-तीन, बुलंदशहर, आजमगढ़, बिजनौर, बरेली, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, उन्नाव, कुशीनगर, हापुड़ और सिद्धार्थनगर में दो-दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, अमरोहा, इटावा, महाराजगंज, बागपत, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा, ललितपुर और फर्रुखाबाद में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Coronavirus India LIVE Updates: देशभर में कोरोना से जुड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 49 मरीज अकेले देहरादून में और 31 मरीज नैनीताल में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 907 हो गई है। पॉजिटिव पाए गए अधिकतर लोग प्रवासी हैं, जो हाल के दिनों में राज्य लौटे हैं। रविवार को नैनीताल जिले से कोरोना के 337, टिहरी गढ़वाल में 342, हरिद्वार में 281 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
Highlights
जनपद गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आये। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। 11 मरीजों को आज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 की आयी जांच रिपोर्ट में जनपद गौतमबुद्ध नगर के 17 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अब कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 474 हो गई है।
एम्स ऋषिकेश में एक और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गयी । हांलांकि, उसकी मौत की वजह कोविड-19 से न होकर सेप्टिक शॉक से हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित कुल छह मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि तीन मरीज प्रदेश से बाहर चले गये हैं।
लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे के मुख्य द्वार पर सोमवार को भाष्कर सिंह 'इलाहाबाद इलाहाबाद इलाहाबाद' की आवाज सुनकर काफी खुश हुये क्योंकि वह होली के बाद अपने आफिस के काम से पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की प्रदेश के अंदर चलने वाली बस सेवायें शुरू हुई हैं। थर्मल स्कैनिंग के बाद भाष्कर बस में बैठे और उन्होंने एक राहत भरी सांस ली और बस अड्डे छोड़ने आये अपने भाई का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। बस में ड्राइवर और कंडक्टर हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क लगाये हुये थे। परिवहन निगम ने सभी यात्रियों को भी मास्क पहनने के निर्देश दिये थे और सभी यात्री अपना मुंह ढके हुये भी थे।
जिले के मटौंध थानाक्षेत्र के लोहरा गांव में घर पर पृथक एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पसंद की लड़की से शादी को लेकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मटौंध थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामेंद्र तिवारी ने सोमवार को बताया कि "दिल्ली में रहकर ईंट-भट्ठे में मजदूरी करने वाले युवक महेश (21) ने रविवार को अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 19 मई को दिल्ली से घर लौटा था और अपने ही घर में पृथक था।"
देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश लौट रहे प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 1027 प्रवासियों में कोरोना वायरस के कोई ना कोई लक्षण पाए गए जिनके नमूने लेकर जांच कराई जा रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 11, 47, 872 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जिनमें से 1027 प्रवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाए गए। उन सभी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 23 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में इस महामारी से पीड़ितों का आंकडा लगभग 929 पर पहुंच गया।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार नये मामले प्रदेश के चंपावत और हरिद्वार जिलों में सामने आये हैं जहां क्रमश: 15 और आठ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं। ये सभी 23 व्यक्ति हाल में मुंबई से यहां आए हैं। हांलांकि, प्रदेश में 98 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद सोमवार को उन्हें छुटटी दे दी गयी। कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक 200 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिसके बाद ऐसे मरीजों की संख्या 720 है जिनका अभी उपचार चल रहा है।
बीते 24 घंटे में यूपी के आगरा में 49, नोएडा में 7, मेरठ में 13, लखनऊ में 16, देवरिया में 20, कानपुर में दो, गाजियाबाद में 33, फिरोजाबाद में 19, सहारनपुर में एक, मुरादाबाद में 4, वाराणसी में 14, जौनपुर में 13, रामपुर में 6, बस्ती में 7, बाराबंकी में 4, अलीगढ़ में 9, हापुड़ में तीन, अमेठी में 14, गाजीपुर में 19, बुलंदशहर में 2, सिद्धार्थनगर में 7, अयोध्या में 5, संभल में 13, बिजनौर में पांच, आजमगढ़ में 6, प्रयागराज में एक, सुल्तानपुर में 8, संतकबीरनगर में 3, गोरखपुर में 4, मथुरा में 2, मुजफ्फनगर में एक, अंबेडकरनगर में 2, महाराजगंज में 10, कन्नौज में 2, बरेली में 4, इटावा में एक, फतेहपुर में तीन, बलिया में सात, शामली में दो, भदोही में चार, बागपत में दो, मैनपुरी में तीन, बदायूं में दो, चित्रकूट में एक, फर्रुखाबाद में एक, उन्नाव में दो, एटा में चार, मऊ में पांच, बांदा में एक, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो, कुशीनगर में 6 और सोनभद्र में एक मरीज मिला है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सचिवायल गेट पर सचिवायल के सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रदेश सरकार ने आज से सभी सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस कर दी है।
भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया। मुफ्त राशन के लिए ठुकराल के निवास पर भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। उत्तराखंड में आज 23 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज़ किए गए। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 929 हो गई है।
यूपी के संभल जिले में रविवार को कोरोना के 13 नए केस मिले चुके हैं। इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो गई है। रविवार को एटी में चार, उन्नाव में दो और बस्ती में भी 5 नए केस मिले हैं। राज्य में कोरोना मामलों की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां बीते 10 दिनों में कोरोना के 2000 मामले बढ़ चुके हैं।
उत्तराखंड के रविवार को देहरादून जिले में अब तक कोरोना के 49, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 31, टिहरी में 3, अल्मोड़ा में 18, चंपावत में 4, उत्तरकाशी में 7, यूएस नगर में 20, चमोली में दो, रुद्रप्रयाग में 3 मिले मिले हैं।
यूपी सरकार द्वारा अभी तक 2,89,892 सैंपल को जांच के लिए विभिन्न लैब भेजा गया है। इनमें से 2,79,569 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं 2248 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रविवार को राज्य में 3141 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने के बाद भी दिल्ली-नोएडा की सीमा सील रहेगी। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन का कहना है कि जिले में 42 फीसदी मामलों के स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया। नए दिशानिर्देश के अनुसार जिले की सीमाएं खोलने को लेकर संबंधित जिले के डीएम फैसला ले सकेंगे।
बीते 24 घंटे में यूपी के आगरा में सात, नोएडा में 49, मेरठ में 13, लखनऊ में 16, देवरिया में 20, कानपुर में दो, गाजियाबाद में 33, फिरोजाबाद में 19, सहारनपुर में एक, मुरादाबाद में 4, वाराणसी में 14, जौनपुर में 13, रामपुर में 6, बस्ती में 7, बाराबंकी में 4, अलीगढ़ में 9, हापुड़ में तीन, अमेठी में 14, गाजीपुर में 19, बुलंदशहर में 2, सिद्धार्थनगर में 7, अयोध्या में 5, संभल में 13, बिजनौर में पांच, आजमगढ़ में 6, प्रयागराज में एक, सुल्तानपुर में 8, संतकबीरनगर में 3, गोरखपुर में 4, मथुरा में 2, मुजफ्फनगर में एक, अंबेडकरनगर में 2, महाराजगंज में 10, कन्नौज में 2, बरेली में 4, इटावा में एक, फतेहपुर में तीन, बलिया में सात, शामली में दो, भदोही में चार, बागपत में दो, मैनपुरी में तीन, बदायूं में दो, चित्रकूट में एक, फर्रुखाबाद में एक, उन्नाव में दो, एटा में चार, मऊ में पांच, बांदा में एक, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो, कुशीनगर में 6 और सोनभद्र में एक मरीज मिला है।
यूपी में कोरोना के कुल मामलों 8075 में से 2165 प्रवासी शामिल हैं। रविवार को राज्य में हुई चार मौतों में से एक आगरा, एक मेरठ, एक गोरखपुर और एक देवरिया का मरीज शामिल है।
देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 8392 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 230 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,535 हो गई है। इनमें से 93322 एक्टिव केस हैं और 91,819 मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 5394 लोगों की मौत हुई है।
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने वैशाली क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। इसके तहत वैशाली 4 सेक्टर दो जोन में बांटा गया है। जिनमें 4 मजिस्ट्रेट और 2 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे और वह कोरोना के मामलों पर नजर रखेंगे। इससे पहले गाजियाबाद प्रशासन खोड़ा और लोनी क्षेत्र को भी सेक्टर स्कीम के तहत बांट चुका है। वैशाली में कोरोना के अभी तक 31 मामले सामने आए हैं।
मेरठ जिले में रविवार को कोरोना के 15 नए मामले मिले हैं। रविवार देर रात आयी रिपोर्ट के अनुसार, पॉजिटिव मामलों में एक 10 साल का बालक भी शामिल है। मेरठ में अब तक 433 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 313 लोग रिकवर हो चुके हैं।
यूपी में रविवार को रिकॉर्ड 378 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में मिलने वाला कोरोना मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 19 मई को एक दिन में 323 नए मरीज मिले थे। राज्य में अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 8075 हो गया है।
राज्य में 8 जून से सभी पूजा और धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, होटल और मॉल को खोलने की इजाजत दी गई है। प्रदेश में अब बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगे। इतना ही नहीं, सैलून और ब्यूटी पॉर्लर भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने रविवार को छह मुकदमे दर्ज कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने 200 चेकिंग बिंदुओं पर बैरियर लगाकर 1544 वाहनों वाहनों की चेकिंग की तथा 737 वाहनों का चालान काटा एवं तीन वाहनों को जब्त किया। उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं से जुड़े सात वाहनों के परमिट जारी किया गया। उन्होंने बताया कि छह मुकदमे दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में 800 रुपये वसूले हैं। जनपद में कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन व धारा 144 लागू है।
यूपी में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 8075 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4843 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह राज्य में इस वक्त कुल 3015 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य आज हासिल कर लिया। ऐसा करने वाला वह सम्भवत: पहला राज्य है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को आये आंधी-पानी में अब तक 43 लोगों की मौत होने की खबर है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए सहायता का ऐलान किया है। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा आज जारी अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 43 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा में दनकौर थानाक्षेत्र के गांव मकनपुर खादर के एक व्यक्ति के साथ थाने में बदसलूकी और बर्बरता से उसकी पिटाई करने के मामले में एक उपनिरीक्षक एवं दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मदनपुर खादर के सुनील नामक युवक के साथ दनकौर थाने में पुलिस र्किमयों द्वारा बर्बरता से पिटाई करने एवं जबरन उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले की जांच की गयी और प्रथम दृष्टया यह बात साबित हुई की पुलिस ने सुनील को शुक्रवार को पुलिस चौकी में ले जाकर, उसकी बर्बरता से पिटाई की।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया जिससे यहां इस महामारी के मरीजों की संख्या 87 पहुंच गई। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि रविवार को एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति होलागढ़ के उमरिया खरी ब्लाक का निवासी है और मुंबई से अपने गांव लौटा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उनके राज्य को मिला है और राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी। योगी ने यहां ऑनलाइन माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित गरीब कल्याण पैकेज तथा अन्य राहतों का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश को मिला है। उसी का नतीजा है कि हम अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सके हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य रविवार को हासिल कर लिया। ऐसा करने वाला वह सम्भवत: पहला राज्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख बेड तैयार करने का लक्ष्य दिया था जिसे हमने आज प्राप्त कर लिया है, अगर लोग बहुत बड़ी संख्या में संक्रमित होते हैं, जिसकी सम्भावना नगण्य है तो भी हमने एक लाख 1236 बेड की व्यवस्था एल1, एल2, एल3 अस्पतालों में कर ली है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) से कोविड-19 के आठ मरीजों को सोमवार को ठीक होने छुट्टी मिली। उनमें जी मीडिया में काम करने वाले छह लोग शामिल है, जबकि एक मरीज चीनी मोबाइल फोन निर्माता ओप्पो कंपनी में काम करता है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में 6 जी मीडिया में काम करने वाले पत्रकार हैं, जबकि एक मरीज मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीस कंपनी ओप्पो का कर्मचारी है।
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन- 5 के अंतर्गत एक जून से प्रातः 8 बजे से जनपद गौतमबुद्ध नगर से सभी अंतर्जनपदीय बस सेवाएं शुरू की जाएगी। उप- निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है, कि एक जून से प्रातः 8 बजे से जनपद गौतमबुद्ध नगर से सभी अंतर्जनपदीय बस सेवाएं शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने अपनी सारी तैयारियां कर ली है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 262 नये मामले सामने आये हैं और राज्य में इस वक्त कुल 2901 मरीज उपचार से गुजर रहे हैं, उधर, 4709 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अब तक 213 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त पृथक वार्ड में 2938 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। अब तक 77 लाख 68 हजार 346 घरों का सर्वेक्षण किया गया है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 11 लाख 28 हजार 804 प्रवासी कामगारों की ट्रैकिंग की गयी, इनमें से 1027 लोगों में कोरोना का कोई न कोई लक्षण पाया गया है। यह जानकारी प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को दी। प्रसाद ने कहा कि इनकी टेस्टिंग और इलाज का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में एक मई से 10 मई तक जो प्रवासी कामगार यहां आये थे, उनकी पृथक-वास अवधि आज पूरी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में पांच नये मरीज सामने आने से अब यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 892 हो गयी है जबकि दो मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 41 हो गयी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार पांच लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 788 पर आ गयी है। आगरा में इस समय अब 63 मरीजों का उपचार चल रहा है। सिंह के मुताबिक कोरोना वायरस से एक महिला सहित दो और की मौत हुई है जिससे इस बीमारी से यहां जान गंवाने वालों की संख्या 41 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को प्रदेश में 9976 सैंपल की जांच की गई, अब हम 10000 टेस्ट प्रतिदिन के करीब पहुंच गए हैं, अब हमारा लक्ष्य यह है कि 15 जून तक हम इसे बढ़ाकर 15000 तक ले जाएंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का सबसे ज्यादा लाभ उनके राज्य को मिला है और राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिये जनता पर कोई नया कर नहीं लगायेगी।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे शनिवार देर रात पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है। प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद ये मामले अचानक से बढ़ गए हैं। बिजनौर की चांदपुर तहसील के नूरपुर और चांदपुर मे शनिवार रात पांच लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां कोविड-19 पर नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि यहां कुल 50 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 48 लोग स्वस्थ हुए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मार्च, 2020 के प्रथम सप्ताह में जब प्रदेश में कोरोना वायरस कोविड-19 का पहला मामला प्रकाश में आया था, उस समय राज्य में इसकी टेस्टिंग क्षमता मात्र 50 थी। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश की टेस्टिंग क्षमता को विकसित कर 10,000 से अधिक कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे विपक्ष पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि विपक्ष के किसी नेता को कोविड अस्पताल जाना पड़ता तो वे व्यवस्थाओं पर सवाल नहीं उठाते। मुख्यमंत्री ने यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी किये जाने के विपक्ष के आरोपों से सम्बन्धित एक सवाल पर कहा, ''यह आंकड़ों की बाजीगरी नहीं है। जो कार्य हो रहा है जनता उसको महसूस कर रही है। भगवान करे विपक्ष के किसी नेता को कोविड अस्पताल न जाना पड़े अन्यथा वे अपनी आंखों से चीजों को देखते तो इस तरह के सवाल और टिप्पणी नहीं करते।''
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के लिए अब आदेश यह हैं कि अब 100 प्रतिशत अटेंडेंस होंगी, लेकिन तीन पालियों में कार्यालय खुलेंगे, पहली पाली सुबह 9 से 5 बजे की होगी, दूसरी पाली 10 से 6 बजे की होगी, तीसरी पाली 11 से 7 बजे की होगी :
यूपी में बीते दिन कोरोना के 262 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7749 हो गई है। यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 213 लोगों की मौत हुई है।
अलीगढ़ जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दो कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अलीगढ़ जेल सुपरिटेंडेंट आलोक सिंह-जिला प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दोनों को L1आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। उनके संपर्क में आए कैदियों को आइसोलेट कर बैरक को सील कर दिया गया है। तीन कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।