उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद में थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अति आत्मविश्वास से बचने की अपील की। उन्होंने पार्टी वर्कर्स से कहा कि आम आदमी से जुड़े रहिए और उनके साथ मजबूत संवाद और समन्वय स्थापित करिए। गाजियाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को योगी की यह नसीहत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां गाजियाबाद  सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है।

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट और गाजियाबाद लोकसभा को बीजेपी के मजबूत गढ़ों में से एक माना जाता है। बीते लोकसभा चुनाव में अतुल गर्ग ने जीत दर्ज करने के बाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इसी वजह से यहां पर उपचुनाव होना है। गाजियाबाद विधानसभा सी पर साल 1991 से चुनावों में बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है।

साल 2002 में यहां कांग्रेस, 2012 में बसपा और एक उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है। इस समय इस सीट पर ये तीनों ही दल कमजोर हालात में हैं। बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अतुल गर्ग ने यहां पार्टी के अंदर विरोध के बाद भी एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी जबकि अन्य प्रत्याशी पचास हजार वोट भी हासिल नहीं कर पाए थे।

‘लोगों को सरकार के काम के बारे में बताएं’

n

गाजियाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर सेक्शन के लिए योजनाएं लेकर आई है। लोगों को सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों के बारे में जानकारी दें और उन्हें भाजपा को सपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए योगी ने कस ली कमर, आलाकमान से चाहते हैं फ्री हैंड, ये फैसले कर रहे इशारा

पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता अपनी टीम में कम से कम दस लोगों को जोड़े और बूथ लेवल कैंपेनिंग पर फोकस करे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जी के लिए ‘बूथ जीता, चुनाव जीता’ ही मंत्र है। मीटिंग के दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट के महत्व पर भी जोर दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वो इसे गंभीरता से लें। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे डोर टू डोर जाकर वोटर्स से संपर्क करें और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं।