Nishad Party President: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं को कुत्तों और गधों से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं। बयान पर बवाल शुरू होता देख संजय निषाद ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “अगर सवाल कठिन होता है तो उसे एक उदाहरण देकर ही समझाया जा सकता है। मैंने बस इतना कहा था कि जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रेम रखता है।”

वायरल वीडियो में संजय निषाद कहते हैं कि मैं यहां बलिया के लोगों को गुस्सा दिलाने आया हूं। बलिया के लोगों को जब गुस्सा आता है तो वे देश में परिवर्तन ला देते हैं। बलिया के लोगों को गुस्सा आया तो देश से अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने का काम किया। यहां के कार्यकर्ताओं को जब गुस्सा आएगा तो बेईमान पार्टियों को भागना पड़ेगा। उन्होंने पूछा कि आपने अपने बच्चों के लिए क्या किया? कुत्तों के बच्चे को भी अगर कोई छेड़ दे तो उसकी मां नोंचकर मांस निकाल देती है। कुत्तों में भी अपने बच्चों के लिए प्रेम है।

इसके बाद योगी के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि आप थाना चले जाएं, वहां आपकी बिरादरी के लोग नहीं मिलेंगे। किसी थाने में चले जाओ, वहां भी आपकी बिरादरी के सिपाही तक नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बीडीओ ऑफिस में चपरासी तक नहीं मिलेगा। निषाद कहा कि डीएम ऑफिस में क्लर्क तक आपकी बिरादरी का नहीं है। किसी विभाग में जाएंगे तो आप स्वयं को जीरो पाएंगे। आपने कभी सोचा है कि आपने ऐसा क्या काम कर दिया कि आपके बच्चे जीरो हो गए और उनके बच्चे हीरो हो गए। आपने ऐसा क्या पाप कर दिया कि आपके बच्चे मजदूरी करने के लिए गुजरात जाते हैं। आपके बच्चे पैसा कमाने के लिए बेंगलुरु जाते हैं।

योगी के कैबिनेट के मंत्री संजय निषाद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने गधे का उदाहरण देते हुए कहा ‘दिमाग से सबसे कमजोर माना जाने वाला यह जानवर भी अपने पीछे खड़े होने वाले को दुश्मन मानता है। उसे पहले दुलत्ती मारता है फिर देखता है कि आखिर कौन था? निषाद ने कहा कि आपका जो दुश्मन है वह आपको 70 साल से लूट रहा है। बार-बार गुमराह करके वोट ले जा रहा है। चुनाव के समय में आता है, पांच दिन पौआ पिलाता है। मीठी-मीठी बात करता है, फिर वोट लेकर पांच साल तक सरकार चलाता है। खुद विधायक-मंत्री बनता है।

बता दें, चार दिन पहले देवरिया पहुंचे संजय निषाद ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधा था। निषाद पार्टी सम्मान समारोह में उन्होंने संबोधन के दौरान कहा था कि आप हमारे वोट की ताकत देखिए। जबसे आपने कांग्रेस, सपा और बसपा के ईवीएम का बटन दबाना बंद किया, तबसे उनका क्या हाल, यह देख लीजिए।