Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में भाजपा स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। आज भाजपा ने नेशनल जनरल सेक्रेटरी (संगठन) बीएल संतोष नगर निगम चुनाव, नगर निकाय चुनावों और 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं। बीएल संतोष दो दिन लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि बीएल संतोष अपने इस यूपी दौरे पर पार्टी के नेताओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का फीडबैक भी लेंगे।

भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस महीने के आखिरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यूपी का दौरा कर सकते हैं। आज से शुरू हो रहा बीएल संतोष का यूपी दौरा गोवा में 5 और 6 जनवरी को प्रस्तावित RSS की समन्वय बैठक से ठीक पहले हो रहा है। RSS की इस मीटिंग में भाजपा के नेता भी शामिल होंगे।

बीजेपी के सीनियर नेता पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और मोर्चा के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह और तीन सह प्रभारी सत्य कुमार, संजीव चौरसिया और सुनील ओझा भी शामिल होंगे। बैठक के दौरान ये नेता यूपी में भाजपा के कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा करेंगे।

भाजपा के एक सीनियर नेता ने बताया कि अगले दो दिनों तक सिर्फ संगठनात्मक बैठकें तय हैं। शीर्ष नेताओं का मार्गदर्शन राज्य इकाई के लिए महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि लोकसभा चुनाव स्थानीय निकाय चुनावों के बहुत समय बाद नहीं होंगे इसलिए बैठक में आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का सुझाव दिया जाएगा।

MLC चुनाव पर भी हो सकती है चर्चा

सूत्रों ने कहा कि बीएल संतोष के दौरे के दौरान होने वाली बैठकों में आने वाले MLC चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है। बीएल संतोष का यह दौरा कुछ ही समय पहले हुए उपचुनावों के बाद हो रहा है। इन उपचुनावं में जहां भाजपा को रामपुर में जीत मिली वहीं उसे खतौली और मैनपुरी में हार का सामना करना पड़ा।