उत्तर प्रदेश के मेरठ में कुछ लोगों ने एक दुकान में घुसकर व्यापारी और सेल्समैन को बुरी तरह से पीट दिया। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते इस घटना को लेकर इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं। खबर के अनुसार, मामला मेरठ की भगतसिंह मार्केट का है और 22 मई की रात का बताया जा रहा है। दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक संप्रदाय के कुछ लोग कपड़े की एक दुकान में घुसते हैं और वहां मौजूद सेल्समैन को पीटना शुरु कर देते हैं।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
जब दुकान के मालिक द्वारा बीच-बचाव कराने की कोशिश की जाती है तो आरोपी युवकों द्वारा व्यापारी के साथ भी हाथापाई की जाती है। भगत सिंह मार्केट काफी संवेदनशील मानी जाती है, यहां मौजूद देव कलेक्शन नामक दुकान पर यह घटना घटी। अमर उजाला की एक खबर के अनुसार, कुछ दिन पहले दुकान के सेल्समैन सचिन शर्मा का दूसरे समुदाय के समर नाम के युवक से विवाद हो गया था। जिसमें हाथापाई भी हुई। हालांकि आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव कराने के बाद मामला शांत हो गया।
मेरठ की भगत सिंह मार्केट में इन बदमाशों ने एक दुकान के अंदर घुसकर कपड़ा व्यापारी को जमकर पीटा, लोहे की सरिया से व्यापारी और सेल्समेन को मारा गया, @meerutpolice @Uppolice सरेआम गुंडागर्दी करने वाले इन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई ऐक्शन लिया गया है या नहीं ?pic.twitter.com/yOuDkbbvcE
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) May 25, 2019
इसी बीच 22 मई की रात को समर अपने भाई और समुदाय के कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और वहां मौजूद सेल्समैन सचिन शर्मा को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला किया। जब दुकान के मालिक ने सचिन को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। भाजपा नेताओं ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


