उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाब देवी का मंगलवार को हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। गुलाब देवी यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री हैं। वह मंगलवार को दिल्ली से बिजनौर जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में छिजारसी टोल प्लाजा के पास आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
इलाज के बाद गुलाब देवी कहा, “हम गाड़ी में बैठे थे। आगे कोई गाड़ी रुकी जिससे सभी गाड़ियां टकरा गई और इसकी वजह से ये घटना हुई। रिपोर्ट सब ठीक आई है अब एम्स में भेजा जा रहा है क्योंकि वहां कुछ और मशीने है जिससे सही से जांच हो जाएगी। हमारे प्रदेश मंत्री की माता का देहांत हो गया था इसलिए में वहां जा रही थी।”
ड्राइवर समय पर नहीं लगा पाया ब्रेक
बताया जा रहा है कि मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लग पाया, जिसके कारण सामने वाली गाड़ी से टक्कर हो गई। गुलाब देवी उत्तर प्रदेश के चंदौसी से विधायक हैं। वह इस सड़क हादसे में घायल बताई जा रही हैं। हालांकि उन्हें केवल मामूली चोट आई है और खतरे से बाहर हैं।
जैसे ही पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना मिली, तुरंत मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए। गुलाब देवी को तुरंत रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है कि मंत्री का अस्पताल में इलाज जारी है।
‘ऐसी सजा दी जाएगी जो…’, जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर भड़के CM योगी
गुलाब देवी बिजनौर जा रही थी। दरअसल भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री धर्मपाल की माताजी का निधन हो गया है। ऐसे में शोक व्यक्त करने के लिए गुलाब देवी बिजनौर जा रही थीं। इसी दौरान बीच रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ।
चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार की विधायक हैं गुलाब देवी
गुलाब देवी उत्तर प्रदेश के संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार की विधायक हैं। वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता मानी जाती हैं। गुलाब देवी ने अपना कैरियर टीचर के रूप में शुरू किया था और वह विद्यालय की प्रिंसिपल भी बन चुकी थी। गुलाब देवी दलित समुदाय से आती हैं और बीजेपी की उत्तर प्रदेश में बड़ी महिला दलित नेता के रूप में जानी जाती हैं। वह बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं और अपने सादगी और मेहनत से अलग पहचान बनाई है।