कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा रद्द हो गया है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। वो आज (23 जनवरी) करीब 1 बजे फुरसतगंज हवाई पट्टी पर उतरेंगे जहां से वो अमेठी के लिए रवाना होंगे । बताया जा रहा कि सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से रायबरेली नहीं आ पा रही हैं।
दरअसल, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक साथ विशेष विमान से 23 जनवरी को दोपहर 1 बजे के करीब फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचने का कार्यक्रम था। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी को यहां से अमेठी के लिए रवाना होना था जबकि सोनिया गांधी को रायबरेली स्थित भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचना था। लेकिन सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा रद्द हो गया है।
सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद सोनिया गांधी अमेठी व रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचने वाली थी। लेकिन सोनिया का दौरा अचानक रद्द हो गया है। उनके दौरे की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें सांसद निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में भाग लेना था। दौरा निरस्त होने के पीछे सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को कारण बताया जा रहा है। बता दें कि वो पिछले कई महीनों से अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंची है जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है। फ़िलहाल राहुल गांधी के दौरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अमेठी से सांसद राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के अनुसार राहुल गांधी 23 जनवरी को विमान से उतरने के बाद फुरसतगंज से सड़क मार्ग से नंद उत्सव लान पहुंचेंगे जहां पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद फुरसतगंज में स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद वे यहां से सलोन विधानसभा क्षेत्र के नसीराबाद पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत किया जाएगा। राहुल गांधी का कलेक्ट्रेट गौरीगंज पहुंचने का भी कार्यक्रम है जहां वो नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।

