उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम आवास के अंदर मुख्यमंत्री का कैंप दफ्तर बनवाया है। वह इस नई व्यवस्था के जरिए सूबे के सभी जिलों पर निगाह रख सकेंगे। यही नहीं, सीएम यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से जिलाधिकारी, कमिश्नर और एसएसपी से संपर्क साध सकेंगे। खास बात है कि इस दफ्तर में मीटिंग हॉल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल, सीएम दफ्तर, मिनी कैफेटेरिया, डायनिंग हॉल और दो लिफ्ट हैं। ‘नभाटा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दफ्तर राजकीय निर्माण निगम ने तैयार किया है, जिस पर तकरीबन नौ करोड़ रुपए का खर्च आया है।
सूबे की राजधानी लखनऊ में कालीदास मार्थ स्थित आवास पर बने नए जनता दर्शन हॉल में ऊपर वाले तल पर सीएम का दफ्तर खोला गया है। सोमवार (29 अक्टूबर) को सीएम ने इसका उद्घाटन किया है। सीएम योगी ने इस दफ्तर को लेकर पूर्व में मीडिया से कहा था, “यहां के जनता हॉल में जो फरियादी समस्याएं लेकर पहुंचेंगे, मैं ऊपर के तल पर जाकर संबंधित जिले के डीएम से सीधे तौर पर उस दिक्कत पर पूछताछ और पड़ताल कर पाऊंगा।”
आपको बता दें कि इस व्यवस्था से पहले तक सीएम के पास अपने घर से किसी भी जिले के डीएम, कमिश्नर या पुलिस अफसर से संपर्क करने के लिए महज टेलीफोन ही एकमात्र सहारा था। सीएम को इसके अलावा जिले के इन शीर्ष अधिकारियों से बात करने के लिए शास्त्री भवन (एनेक्सी) या लोकभवन जाना पड़ता था।
सीएम योगी के लिए यह दफ्तर इसलिए भी खास है, क्योंकि यह उनका तीसरा कार्यालय है। पहले से उनके पास एक दफ्तर शास्त्री भवन में है, जबकि दूसरा कार्यालय लोक भवन में स्थित है। सोमवार को यह कैंप दफ्तर शुरू होने के बाद उनके दफ्तरों की कुल संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हालांकि, सीएम उन दोनों दफ्तरों पर पहले की तरह भी जाएंगे। उन्होंने उनके लिए कुछ दिन और समय निर्धारित कर रखा है।