उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीजेपी नेता पर बम से हमला हुआ है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि कुछ अज्ञात बाइक सवार लोगों ने स्थानीय भाजपा नेता विजय लक्ष्मी चंदेल (BJP leader Vijay Laxmi Chandel) के बेटे पर शहर स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में देसी बम फेंका। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम झूंसी थाना क्षेत्र (Jhunsi police station) में हुई है।

पुलिस के मुताबिक विजय लक्ष्मी चंदेल का बेटा विधान सिंह (20 वर्षीय) अपनी कार में बैठा हुआ था, तभी कुछ लोगों ने उस पर बम फेंका। झूंसी के थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि विधान सिंह (Vidhan Singh) हमले में बाल-बाल बच गया। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सोशल मीडिया पर सामने आया है इस सीसीटीवी फुटेज में दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवकों को एक कार पर देशी बम फेंकते हुए देखा जा सकता है, जिसमें विधान सिंह बैठा हुआ था।

उन्होंने कहा कि एक शिवम यादव (Shivam Yadav) और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में नामजद लोगों के आवासों पर छापेमारी की जा रही है।

विधान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पहले सिपाही के बेटे से विवाद हुआ था। कांस्टेबल और उसका बेटा बाद में भाजपा नेता के घर गए और माफी मांगी। घटना रात करीब आठ बजे की है जब भाजपा नेता का बेटा अपनी मौसी के घर जा रहा था। दो बाइकों पर सवार छह युवकों ने अपनी सफारी कार को बीच सड़क पर रोक लिया और उसकी वाहन पर बम फेंक दिया।

इस पूरे मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है। बाद में फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की सफारी कार गली मे खड़ी हुई है और गाड़ी के पीछे एक महिला स्कूटी लिए मौजूद है। सामने की ओर से दो बाइक सवार हुए मुंह बांधे छह युवक निकलते हैं और दो बम गाड़ी के शीशे पर फेंकते हैं। तेज धमाका होता है और धुआं उड़ता है।