उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। उत्तर प्रदेश की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से फतेह बहादुर सिंह विधायक हैं और वह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे हैं। पहले तो उन्होंने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। वहीं अब उन्होंने एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आस्था प्रकट की है।
फतेह बहादुर सिंह ने पत्र जारी कर कहा, “हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया। इसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ से कराई जा रही है। हालांकि अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं। व्यक्तिगत रूप से मैं पहले भी मुख्यमंत्री जी के साथ था और अभी भी हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे पिछले 5 वर्षों से ‘वाई प्लस’ की सुरक्षा मुख्यमंत्री जी की ओर से उपलब्ध कराई गई है।”
फतेह बहादुर सिंह ने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज में पूरी तरह से निष्ठा और आस्था के साथ विश्वास रखता हूं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।”
200 से ज्यादा विधायकों और नेताओं की साथ बैठक, अब दिल्ली जा रहे CM योगी… क्या कोई खास है एजेंडा?
जब बीजेपी विधायक ने अपनी जान का खतरा बताया था, इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। डीएम और एसएसपी ने खुद सामने आकर बयान दिया था। एसएसपी ने कहा था कि जिस व्यक्ति पर विधायक ने एक करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा कर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, उसकी मां सरोज देवी बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य हैं।
हालांकि एसएसपी ने कहा कि इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है और तथ्य के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी और उनके बेटे राजीव रंजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि विधायक फतेह बहादुर सिंह चुनावी रंजिश का बदला ले रहे हैं और हमें फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवाना चाहते हैं।