उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसवाला बताकर कई महिला पुलिसकर्मियों के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी राजन वर्मा ने न केवल कई महिला पुलिसकर्मियों को ठगी का शिकार बनाया बल्कि उनमें से कुछ के साथ फर्जी शादी भी की।
बरेली पुलिस के अनुसार, लखीमपुर निवासी आरोपी राजन वर्मा ने फेसबुक के जरिए महिला सिपाहियों से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर न केवल उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि उनसे लाखों रुपये भी ठगे। यह मामला तब खुला जब एक महिला पुलिसकर्मी को आरोपी पर शक हुआ और उसने बरेली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी राजन वर्मा को सेटलाइट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। बरेली के एसपी (सिटी) राहुल भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की ठगी
राजन वर्मा ने ठगी की घटनाओं को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अंजाम दिया। उसने पुलिस की वेबसाइट के जरिए उन महिला पुलिसकर्मियों से संपर्क किया जिनका सरनेम ‘वर्मा’ था। आरोपी ने सबसे पहले दो महिला सिपाहियों को शिकार बनाया और शादी का झांसा देकर उनके साथ रेप किया।
आरोपी ने अपने बयान में बताया कि वह केवल उन महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाता था जिनका सरनेम ‘वर्मा’ होता था, जिससे सामने वाले को कोई शक नहीं होता था। आरोपी राजन वर्मा जानता था कि कई बार एक जाति नहीं होने की वजह से महिला सिपाही उसके झांसे में नहीं आएगी।
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी ने लखीमपुर खीरी की एक महिला सिपाही को भी अपने जाल में फंसाया और उससे शादी कर ली लेकिन जल्द ही उसकी सच्चाई सामने आ गई कि असल में वह पुलिसकर्मी नहीं है। अगल-अलग थानों में हुई एफ़आईआर से यह बात साफ हो गई कि आरोपी सभी महिलाओं को जमीन खरीदकर अपना मकान बनाने के नाम पर बहलाता था। जब उसे लगता कि उसकी हकीकत अब सामने आ गई तो वह फरार हो जाता और महिला कांस्टेबलों से बात करना बंद कर देता था।
अभी तक पांच थानों में राजन के खिलाफ एफ़आईआर लिखी जा चुकी हैं। कई ऐसे मामले भी उसने स्वीकारें हैं जिसमें कोई शिकायत नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
