उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने सरकार से अर्थव्यवस्था को लेकर एक सवाल पूछा। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने पूछा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की क्या कार्य योजना है और यह लक्ष्य कब तक प्राप्त कर लिया जाएगा? इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया।
रागिनी से बोले योगी- आपकी पीड़ा समझ सकता हूं
रागिनी सोनकर को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपकी पीड़ा को मैं समझ सकता हूं क्योंकि आपके नेता जो बोलते हैं कि भारत कभी विकसित देश नहीं बन सकता, आप तो उनका अनुसरण करेंगी हीं। आप कहती हैं कि उत्तर प्रदेश कभी एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी नहीं बन सकता। आपका यह वक्तव्य समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुरूप सही ही है।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि 2027 में भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ेगा ही। हो सकता हो, इसमें कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा हो, क्योंकि जिनका अपना निजी एजेंडा होता है, वह देश के विकास को अच्छा नहीं मानते हैं।”
‘सपा-कांग्रेस दोनों बीजेपी की B-टीम…’, राहुल गांधी के बयान पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा
एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को लेकर योगी का बयान
एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने भी एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की दिशा की ओर आगे बढ़ने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। हमने इसके लिए 10 सेक्टर्स को छांटा है और सभी सेक्टर्स के लिए कोई ना कोई अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव निगरानी करता है। उस सेक्टर से जुड़े किसी वरिष्ठ मंत्री द्वारा उसकी समीक्षा भी की जाती है। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से हर महीने इसकी समीक्षा होती है और हर तीसरे महीने मैं खुद इसकी समीक्षा करता हूं।”
सीएम योगी ने कहा कि जब हमारी सरकार 2017 में आई थी, तब उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी 12 लाख करोड़ की थी लेकिन इस वर्ष के अंत तक यह 27.5 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी। यह तब हो रहा है जब पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है, उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है।