सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल अपराधी अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह 28 अगस्त को हुई डकैती के बाद से ही फरार चल रहा था। इस बीच अनुज के एनकाउंटर पर उसके पिता धर्मराज सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा सरकार की मर्जी जैसी हो, वह ऐसा कर सकती है लेकिन ठाकुर का एनकाउंटर होने से अखिलेश यादव की इच्छा तो पूरी हो गई।
अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई- अनुज के पिता
एनकाउंटर के बाद स्थानीय मीडिया ने अनुज के पिता से इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई। ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया। अब उनके दिल को तसल्ली मिल गई होगी। जिस पर 35-40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा। एक-दो केस वालों को मार दिया जा रहा है। सरकार की जो मर्जी, चाहे जो वो कराए।”
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने इसी लूट कांड में एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने इसको लेकर एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाए थे। अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया था और कहा था कि एसटीएफ लोगों के सरनेम देखकर मारती है। अखिलेश यादव ने कहा था कि यादव होने की वजह से मंगेश को मार दिया गया जबकि ठाकुर होने के चलते डकैती कांड के अन्य आरोपियों के पैर में गोली मारी गई या उन्हें सरेंडर करवा दिया गया।
सुल्तानपुर लूटकांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप का STF ने किया एनकाउंटर, एक लाख घोषित था इनाम
कुछ दिन पहले ही अनुज प्रताप सिंह की बहन ने भी अपने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि मंगेश की तरह ही मेरे भाई के एनकाउंटर की प्लानिंग एसटीएफ कर रही है। बहन ने कहा था कि मेरा भाई पढ़ाई करता है और एक दोस्त उसे सूरत घूमाने ले गया था। 28 अगस्त को भी मेरी भाई से बात हुई थी लेकिन 29 अगस्त को अमेठी पुलिस मेरे बीमार पिता को उठाकर लेकर चली गई।
विपिन सिंह का सबसे करीबी था अनुज
अनुज प्रताप सिंह अमेठी के मोहनगंज थाने का रहने वाला था। वह सुल्तानपुर डकैती कांड का मुख्य आरोपी विपिन सिंह का सबसे करीबी था। उसने विपिन सिंह के साथ सूरत में भी डकैती कांड को अंजाम दिया था।