उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में 51 बच्चों को करंट लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे अपने जूते उतारकर जमीन पर बिछे बोरों पर बैठे हुए थे। उस दौरान एक हाईटेंशन वायर स्कूल कैंपस में लगे कुछ पेड़ों के संपर्क में आ गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नॉर्मल है।
यह है मामला: जानकारी के मुताबिक, सोमवार (15 जुलाई) सुबह करीब 10 बच्चे बलरामपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे थे। उस दौरान उन्होंने अपने जूते उतार रखे थे और वे टाट के बोरे जमीन पर बिछाकर बैठे हुए थे। अचानक एक हाईटेंशन वायर स्कूल कैंपस में लगे पेड़ों के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया।
National Hindi News, 15 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
हादसे से डर गए बच्चे: बताया जा रहा है कि करंट लगने से बच्चे डर गए और वे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई बच्चों को करंट लग गया और वे बेहोश हो गए। हालांकि, शिक्षकों को करंट नहीं लगा, क्योंकि उन्होंने जूते पहन रखे थे।
बिजली विभाग के खिलाफ लेंगे एक्शन: इस घटना के बाद डीएम कृष्णा करुणेश ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 51 बच्चे घायल हो गए। फिलहाल 29 बच्चों का इलाज उर्थला सीएचसी में चल रहा है। वहीं, 22 बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
Bihar News Today, 15 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ समझ नहीं पाए थे स्कूल के टीचर: स्कूल की असिस्टेंट टीचर रिचा सिंह ने बताया कि शुरुआती क्षणों में कुछ समझ ही नहीं आया। बाद में बच्चों को करंट लगने का पता चला, क्योंकि वे नंगे पैर थे। मामले का पता लगते ही टीचर भी शोर मचाने लगे। इसके बाद बिजली की लाइन बंद कराने के लिए सब-स्टेशन में कॉल की गई, जो पिक नहीं हुई। हालांकि, 15 मिनट बाद करंट बंद हो गया था।

