Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम बदल दिया गया है। अब इस जगह को परशुरामपुरी कहा जाएगा। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है और कहा है कि अब जलालाबाद को परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। इस पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन। आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने सम्पूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है। भगवान परशुराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन! आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।”

इलाहाबाद बना प्रयागराज

गृह मंत्री ने दी मंजूरी

गृह मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर साफ कर दिया गया है कि केंद्र सरकार को जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। मंत्रालय की तरफ से यह पत्र 27 जून 2025 को मिले राज्य सरकार के आग्रह के जवाब में भेजा है। इस आदेश में कहा गया है कि नए नाम को हिंदी, इंग्लिश और स्थानीय भाषाओं में पब्लिश किया जाए। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया गया है कि वह इस नाम बदलने की अधिसूचना जारी करे और इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों और संस्थानों को दे। इनमें सर्वे ऑफ इंडिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, डाक विभाग और अन्य शामिल हैं।

काफी लंबे समय से नाम बदलने की हो रही थी मांग

जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है और यहां उनका एक पुराना और ऐतिहासिक मंदिर है। इसी कारण लोग काफी लंबे वक्त से इस नगर का नाम बदलकर परशुरामपुरी रखने की डिमांड कर रहे थे। नगर पालिका परिषद ने मार्च 2018 और सितंबर 2023 में बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया था। योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ दो लेकिन अखिलेश यादव ने तो इन 9 शहरों का बदला था नाम