पश्चिम बंगाल में अभी कोलकाता के सरकारी आरजी कर हास्पिटल में लेडी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना पर बवाल थमा नहीं है। इस बीच राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में नया मामला सामने आ गया। वहां की एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ ने कथित आरोपी के घर और उसके रिश्तेदार की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर पीड़ित परिवार से “मामला सुलझाने” के लिए कहा तो भीड़ का गुस्सा बढ़ गया। पीड़िता के पिता ने कहा, “आरोपी हमारे गांव का रहने वाला है। मैं सोच भी नहीं सकता था कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। मेरी नौ साल की बेटी घर से मेरी दुकान पर आ रही थी। उस समय उसने उसके साथ मारपीट की। मैं उसके लिए कड़ी सजा की मांग करता हूं।”
समझौते की बात कहने पर टीएमसी नेता के घर पर हमला
पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार रात को रोहांडा पंचायत के राजबाड़ी इलाके में कथित यौन शोषण की घटना सामने आते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस टीएमसी नेता के कथित हस्तक्षेप से लोगों में व्यापक आक्रोश है, वह एक पंचायत सदस्य का पति है। भीड़ ने पंचायत सदस्य के घर को भी निशाना बनाया, इसलिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। पंचायत सदस्य के परिवार ने दावा किया कि पड़ोसी इलाके के विपक्षी सीपीएम के समर्थकों ने हमला किया।
एक अन्य घटना में बीरभूम जिले के इलमबाजार इलाके में एक अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने कहा कि एक रूटीन प्रोसेस के दौरान, एक मरीज ने उसे अनुचित तरीके से छुआ और जब उसका विरोध किया तो उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया।
उधर, कोलकाता की घटना के विरोध में रविवार को कई रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ नागरिक संगठनों के सदस्यों की दिन में शहर में और पूरे पश्चिम बंगाल में सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने की योजना है।
तृणमूल कांग्रेस की महिला सदस्य बलात्कारियों को मृत्युदंड देने के लिए कानून में संशोधन की मांग को लेकर विभिन्न ब्लॉक पर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, भाजपा एस्प्लेनेड में 29 अगस्त से शुरू अपने धरने को जारी रखेगी। केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पहले कहा था कि प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले को लेकर अपने पद से इस्तीफा दें।