Uttar Pradesh: रायबेरली के जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए तैनात पीआरडी जवानों द्वारा इलाज कराने आए मरीज व एक महिला को डंडो से पीटने का मामला सामने आया है। अस्पताल में इन गार्ड्स के द्वारा मरीज को पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि ओपीडी कक्ष के पास से लेकर गेट तक दौड़ा-दौड़कर दो गार्ड्स द्वारा डंडों से पीटने की घटना वीडियो में साफ देखी जा सकती है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मामला: दरअसल, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली जिला अस्पताल का है। जहां अस्पताल की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान गुलाब सिंह व रजनीश सिंह पर डॉक्टर को दिखाने आये मरीज व महिला को डंडो से बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शनिवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर से इलाज कराने के लिए युवक अपनी बहन व पिता के साथ आया था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद युवक ने ओपीडी के गेट पर लगे गार्ड्स से पिता के गंभीर होने के कारण डॉक्टर को दिखाने का अनुरोध किया। लेकिन इस बीच किसी बात को लेकर गार्ड और युवक में कहासुनी हो गई और इसके बाद गार्ड्स ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
#रायबरेली : ज़िला अस्पताल में तैनात पीआरडी गार्ड गुलाब सिंह व रजनीश सिंह की दबंगई आई सामने, डॉक्टर को दिखाने आये मरीज व महिला को डंडो से बुरी तरह पीटा, सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का है पूरा मामला। @raebarelipolice @Uppolice @SidharthNSingh @CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/PysppqcDXW
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 30, 2019
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल: बता दें कि जिला अस्पताल के पीआरडी गार्ड गुलाब सिंह व रजनीश सिंह द्वारा इलाज कराने आए युवक और महिला की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें गार्ड्स द्वारा चिकित्सक के ओपीडी कक्ष के पास से लेकर गेट तक दौड़ा-दौड़कर युवक को डंडों से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। इस दौरान बीच बचाव करने के लिए आई महिला को धक्का भी मारा गया, जिससे वह गिर गई।
[bc_video video_id=”5802503749001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
क्या है सीएमएस का बयान: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव ने बताया कि किसी युवक ने ओपीडी गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड का कालर पकड़ लिया था, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मारपीट की नौबत आ गई। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।