उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बहराइच जिले में तीन दलित लड़कियों के साथ कथित छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला सहित पांच लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नानपारा थाना क्षेत्र के मोतीसिंह पुरवा गांव के रहने वाले दलित समुदाय के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि रविवार की शाम उनके परिवार की तीन युवतियों के साथ छेड़छाड़ की गई। तीनों युवतियां बोधवा चौराहे पर कुछ सामान खरीदने गई थीं।
इस दौरान बाजार में मीट की दुकान चलाने वाले सलमान और असलम ने कथित तौर पर लड़कियों से छेड़छाड़ की। पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा, “जब लड़कियों और उनमें से एक के भाई ने विरोध किया, तो सलमान और असलम ने उन पर हमला कर दिया। जब परिवार के सदस्य और अन्य ग्रामीण लड़कियों को बचाने के लिए पहुंचे, तो हमलावर कथित तौर पर अपनी दुकान से मांस काटने की मशीन और धारदार हथियार लेकर आए और उन पर हमला कर दिया।”
Punjab: 28 साल के दोषी को 70 साल जेल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
इस घटना में एक लड़की और चार पुरुष घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है। पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे बहराईच के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण क्षेत्र) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने यह भी कहा कि 9 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीन आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने कहा कि बाकी तीन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूंकि घटना में दो समुदाय शामिल हैं, इसलिए घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।