Imran Masood: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खान पर जो भी जुल्म हो रहे हैं, उसके लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं।
यूपी के संभल जिले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सम्मेलन में गुरुवार (10 नवंबर, 2022) को शामिल होने पहुंचे बसपा नेता इमरान मसूद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इमरान ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान का सियासी करियर बर्बाद कर दिया है। आजम खान पर हो रहे जुल्म के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं।
इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को अपनी जाति के लोगों का भी वोट नहीं मिला। इसी वजह से उनको अधिकतर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। अखिलेश यादव सिर्फ उन्हीं सीटों पर जीते, जिन सीटों पर मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया। इमरान मसूद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान पर की जा रही बीजेपी की ज्यादतियों को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया। इस वजह से आजम खान के यह हालात आज हैं।
इमरान मसूद बोले- टोपी लगाकर सुभान अल्लाह बोलने से कोई हिंदू मौलाना नहीं हो जाता
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि सिर्फ टोपी लगा कर सुभान अल्लाह बोलने से कोई हिंदू मौलाना नहीं हो जाता। उन्होंने मुस्लिमों को आगाह करते हुए कहा कि मुस्लिमों के वोट लेकर सियासत करने वाले, हमें धमकाने वाले, हमसे गुलामों की तरह पेश आने वाले लोगों की बातों में न आए। बसपा नेता ने कहा कि बीजेपी से नफरत के लिए मुस्लिम आखिर कब तक इस्तेमाल होते रहेंगे।
सपा में मुझे जलील और बेइज्जत किया गया: इमरान मसूद
इमरान मसूद ने इस दौरान समाजवादी पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि सपा में उनको लगातार उन्हें जलील और बेइज्जत किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पार्टी से जुड़े लोगों तक की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे थे, इसलिए उनका अखिलेश यादव से मोह भंग हो गया था। यही वजह रही कि उन्होंने सपा से किनारा कर लिया।