Azam Khan Rampur: रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा (BJP) के आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने जीत हासिल की। बता दें कि रामपुर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) का गढ़ माना जाता रहा। लेकिन यहां से भाजपा ने बाजी मारकर आजम खान को बड़ा झटका दिया है। रामपुर सीट पर कब्जा जमाने के बाद आकाश सक्सेना को आजम खान का सरकारी आवास अलॉट कर दिया गया है।
Azam Khan-इस आवास में आजम खान करीब चार दशकों तक रहे:
गौरतलब है कि इस आवास में आजम खान करीब चार दशकों तक रहे। लखनऊ स्थित इस सरकारी आवास को अब आकाश सक्सेना को दिया गया है। दरअसल हेट स्पीच केस में सजायाफ्ता होने के बाद आजम खान की विधायकी रद्द हो गई है। वहीं उपचुनाव में रामपुर सीट भी बीजेपी की झोली में चली गई।
उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना ने आजम के करीबी कहे जाने वाले आसिम रजा को परास्त किया था। इसके बाद अब राज्य संपत्ति विभाग ने आजम खान के सरकारी आवास का आवंटन रद्द कर आकाश सक्सेना को अलॉट किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को राज्य सम्पत्ति विभाग ने राजधानी लखनऊ के दारुल शफा में सरकारी आवास आवंटित किया है।
राज्य सम्पत्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीजेपी विधायक सक्सेना को दारुल शफा में मकान संख्या 34 बी आवंटित किया गया है। अधिकारी ने जानकारी दी कि विधानसभा की यह सामान्य प्रक्रिया है कि किसी सीट के निवर्तमान विधायक का आवास उस सीट से नवनिर्वाचित विधायक को ही अलॉट होता है। हालांकि अगर नवनिर्वाचित विधायक अपना आवास बदलना चाहता है तो उस पर विचार किया जाता है।
इस बीच, सक्सेना ने ‘पीटीआई भाषा’ से बातचीत में कहा कि उन्हें खुद को आवास आवंटित किये जाने की जानकारी मिली है और वह अभी दिल्ली में हैं। गौरतलब है कि इसी साल आठ दिसंबर को रामपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। जिसमें सपा प्रत्याशी आसिम राजा आकाश सक्सेना से हार गए थे। मालूम हो कि आजादी के बाद पहली बार भाजपा ने रामपुर सदर सीट पर जीत हासिल की है।