सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव एक पत्रकार के ऊपर आक्रोशित होते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव पत्रकार से उसका नाम पूछते हैं और फिर कहते हैं, “मिश्रा, कुछ तो शर्म करो। पत्रकारिता करो।” अखिलेश यादव के इस वीडियो पर सोशल मीडिया (Akhilesh Yadav Viral Video) पर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
झांसी में भड़क गए थे अखिलेश यादव
वायरल हो रहा वीडियो झांसी (Jhansi) का बताया जा रहा है जहां अखिलेश यादव जेल में बंद सपा नेता से मुलाकात करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे किसी मुद्दे पर सवाल पूछा तो वह पत्रकार पर ही भड़क गए। अखिलेश यादव ने कहा कि बंद करो अपना कैमरा, कहीं और ले जाओ। इसके बाद अखिलेश यादव ने नाम पूछा और कहा कि मिश्रा, कुछ तो शर्म करो, पत्रकारिकता कर लो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि अखिलेश जी, बाक़ी सब तो ठीक है। आप सरकार से सवाल पूछिये। पत्रकारिता पर भी सवाल उठाइये लेकिन क्या आप पत्रकार की जाति पूछकर उसे जलील करेंगे? यह नहीं होना चाहिए? क्योंकि अंग्रेजी में कहते हैं ‘You reap what you sow’। एक यूजर ने लिखा कि नेता सवाल से इतना चिढ़ क्यों जाते है? जाति के तराजू में अब सवाल को भी रखेंगे? पत्रकार है सवाल तो पूछेगा ही और आप नेता हैं तो जवाब के बजाय “ओ मिश्रा जी ओ मिश्रा जी” कहकर अट्टहास करना बिलकुल शोभा नहीं दे रहा।
विवेक अवस्थी ने लिखा कि अखिलेश जी क्या आप जाति पूछकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे।आप एक पार्टी के मुखिया हैं। आप हर जाति, समुदाय, धर्म के वोट पाकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। आप को इस तरह की बात शोभा नहीं देती। एक यूजर ने लिखा कि जब इनकी सरकार नहीं है तो ऐसा बोलते हैं और सरकार होती तो क्या क्या नही बोलते? @iamkavirajeev यूजर ने लिखा कि पत्रकारों ने भी जो बोया है वही काट रहे हैं। @NehaYadavBHU यूजर ने लिखा कि सर पत्रकारों ने जातिवाद के जहर को बोया है। दिनभर चैनलों पर सपा सरकार के समय जाति, जाति, करते थे। विकास की बहस को जाति पर ले जाते थे। पत्रकारों की हेडलाइन जातिवाद पर टिकती है। अब जबाव एकदम सही मिल रहा है।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव, पत्रकारों पर आग बबूला हो गए हो। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें सवाल पूछने पर अखिलेश यादव ने पूछा कि आप किस चैनल हो? इसके बाद पत्रकार के सवाल के जवाब दिए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो केचलते एक बार फिर अखिलेश यादव पर लोग तंज कस रहे हैं।