उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय सुहेलदेव पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
सपा की विधान परिषद प्रत्याशी कीर्ति कोल के पर्चा खारिज होने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन किया है। राजभर ने कहा कि सूबे में लगातार पांच साल मुख्यमंत्री रहे, अच्छे-अच्छे विद्वान-प्रवक्ता उनके पास हैं। उनको यह नहीं मालूम की एमएलसी के चुनाव में 30 साल उम्र होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर 28 साल उम्र वाले का सपा ने पर्चा भरवाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुलकर क्यों नहीं कहते हैं कि हम भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
राजभर ने कहा कि हम अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं तो आपको (अखिलेश यादव) को नागवार लग रहा है। तब हमारे अंदर बीजेपी की आत्मा प्रवेश कर जाती है। उन्होंने कहा कि आपके (अखिलेश यादव) चाचा मुख्यमंत्री से अपनी समस्या को लेकर मिलें तब कोई बात नहीं। उन्होंने सवाल किया कि क्या रामगोपाल के अंदर बीजेपी की आत्मा प्रवेश नहीं कर रही है क्या?
अखिलेश के झाड़फूंक वाले बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि मैं अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था। अखिलेश यादव को लगा कि ओम प्रकाश राजभर अब भाजपा में जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति का जब चुनाव हुआ उस वक्त विधायक दल की बैठक हुई, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया। हमारे किसी विधायक को नहीं बुलाया। प्रेस वार्ता की, डिनर का कार्यक्रम में हुआ, लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में हैं, न लड़ने वाला मुझसे वोट मांग रहा था और न लड़ाने वाला मांग रहा था। यह क्या साबित करता है।
ओपी राजभर ने अखिलेश की पद यात्रा को लेकर कहा कि बरसात की दिन में पद यात्रा निकाल रहे हैं, आप खुद समझ सकते हैं कि उसका रिजल्ट क्या आएगा। उन्होंने कहा कि देर से ही सही, लेकिन एसी से बाहर निकले हैं।