UP Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उन पर कटाक्ष किया है। बीजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे जहां से चुनाव लड़ें उनकी जमानत जब्त होगी। वहीं, सीएम योगी के मंत्री ने कहा कि अखिलेश-नीतीश की जुगलबंदी सपा-बसपा से मजबूत तो नहीं है।

अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल ने कहा, “नीतीश कुमार कहीं से भी चुनाव लड़ें उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। यूपी में सपा-बसपा से बड़ा कोई गठबंधन नहीं हुआ था, लेकिन उसका भी परिणाम सामने है। मैं इन सबको कोई चुनौती नहीं मानता।”

बिहार से डर गए हैं नीतीश: भाजपा का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार से इतना डर गए हैं कि वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने चले हैं। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार अब यूपी से चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं। उन्हें पता है कि बिहार के अंदर उनके लिए दो सीट भी जीतना मुश्किल होगा। नीतीश कुमार चाहे फूलपुर जाएं या मिर्जापुर उनकी जमानत जब्त होगी।

नीतीश कुमार की जमानत जब्त होगी: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश को फूलपुर से चुनाव लड़ना चाहिए जैसा कि अखिलेश यादव ने नीतीश के सामने ये पेशकश की है। फूलपुर में नीतीश कुमार की जमानत भी जब्त होगी।

सुशील मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने दो चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था और इसके बावजूद बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार को देश की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहे हैं, बीजेपी उन्हें नहीं छोड़ेगी और ये सुनिश्चित करेगी कि उनकी जमानत जब्त हो।

बुआ और बबुआ की जोड़ी को प्रचारित किया गया: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर का लोकसभा चुनाव हुआ था। दोनों क्षेत्र समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं, पर वहां से सपा का सफाया हो गया। इसके पहले यूपी में बुआ और बबुआ की जोड़ी को बहुत प्रचारित किया गया था, लेकिन क्या हश्र हुआ? भाजपा 64 सीटें जीत गई थी।