Mukhtar Ansari Son MLA Abbas Ansari: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बाद अब उसके भगोड़े विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ पुलिस ने शनिवार (27 अगस्त, 2022) को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित अब्बास अंसारी के घर के बाहर संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया है। गाजीपुर पहुंची लखनऊ पुलिस ने मुनादी कर कोर्ट के आदेश की जानकारी दी।
26 सितंबर तक कोर्ट में हाजिर हो अब्बास, नहीं तो कुर्की
कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर लखनऊ पुलिस शनिवार को मोहमदाबाद के दर्जी टोला स्थित अब्बास अंसारी के पैतृक आवास पर कुर्की से पहले की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग भी मौजूद रहे। नोटिस में साफ कहा गया है कि अगर अब्बास अंसारी 26 सितंबर तक लखनऊ कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों के साथ देश भर के कई राज्यों में छापेमारी की थी, लेकिन अब्बास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी की थी, लेकिन फिर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
पेश न होने पर कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया
उसे कोर्ट में पेश करने की तारीख बढ़ती गई, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने कोर्ट से अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कहा था। जिसके बाद कोर्ट ने विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया। बता दें, अब्बास अंसारी लाइसेंस के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में वांक्षित है।
अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस 135 स्थानों पर कर चुकी छापेमारी
लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 14 जुलाई को अब्बास के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था। यूपी पुलिस की 12 टीमें 43 दिन में यूपी समेत 8 प्रदेशों में 135 स्थानों पर छापामारी कर चुकी हैं।