उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की चर्चा भी पूरे देश में हो रही है। एक युवक यहां पर सुसाइड करने के लिए नाले में कूद गया था। उस व्यक्ति को पुलिस ने देख लिया और उसे बचाने के इरादे से नाले में छलांग लगा दी। पुलिसकर्मी का नाम थाना फेज टू के सब इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोहनवीर सिंह ने बिना वक्त गवाएं नाले में छलांग लगा दी और बहादुरी दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक नाले में गिरा हुआ है और सब इंस्पेक्टर रस्सी के सहारे इसी नाली में उतरते हैं। वह युवक तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद उस व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे नाले के किनारे पर खींच लाते हैं और उसे बचा लिया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक नशे में था और उसकी सूचना मिली थी कि वह शहीद भगत सिंह रोड के पास स्थित एक नाले में डूब रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जैसे ही सोहनवीर सिंह ने युवक की जान खतरे में देखा, तुरंत वह खुद नाले में उतर गए। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की खूब प्रशंसा की जा रही है।

मुंबई में हिट-एंड-रन का मामला आया सामने

इस बीच मुंबई में हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। यहां BMW तेज रफ्तार कार सवार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दंपत्ति को कैसे तेज रफ्तार कार टक्कर मारती है। इसके बाद दंपत्ति स्कूटर से गिर जाते हैं। शख्स को किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा लेता है मगर कार सवार महिला को बोनट पर 100 मीटर तक घसीटता है।

इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है। कार शिंदे सेना नेता का बेटा चला रहा था। मामले में पुलिस ने कहा है कि आज सुबह मुंबई के वर्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। जिसे एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का 24 साल का बेटा चला रहा था।