उत्तर प्रदेश में भर्ती के लिहाज से शनिवार और रविवार का दिन काफी बड़ा है क्योंकि पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के लिए 17-18 फरवरी को पूरे प्रदेश में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यूपी पुलिस के 60000 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेधन किए हैं। ऐसे में अगले दो दिनों में सभी अभ्यर्थियों के एग्जाम होंगे। बता दें कि इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम हॉल के कुछ अहम नियम हैं जिनका उन्हें विशेष ध्यान रखना होगा।
बता दें कि यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में करीब 15.48 लाख महिला अभ्यर्थी भी शामिल हो रही है। इसके अलावा करीब 33 लाख पुरुष अभ्यर्थी है। विराट स्तर पर होने वाले इस एग्जाम को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अभ्यर्थियों के लिए सारी तैयारियां पुख्ता हों। सबसे अहम बात यह है कि सभी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम हॉल जाना होगा, वरना उन्हें परीक्षा में बैठने तक का मौका नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी इसे uppbpb.gov.in से जाकर अपनी डीटेल्स डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एक बड़ा अपडेट यह भी है कि पांच जिलों के केंद्रों के पते बदले गए हैं। इसमें कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी पांच परीक्षा केंद्रों के पतों में करेक्शन किए गए हैं। ऐसे में इन जिलों के परीक्षार्थी अपना अपडेटेड एड्रेस चेक कर लें।
समय से पहुंचें एग्जाम सेंटर
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि एग्जाम होने के बाद 2 घंटे पहले उन्हें एग्जाम हॉल पहुंचना होगा। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली शाम 3 से 5 बजे तक होगी। सुबह की पाली वाले अभ्यर्थियों को 8 बजे और दोपहर वाली पाली में 1बजे एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों के गेट आधे घंटे पहले बंद हो जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा।
क्या लेकर जाएं एग्जाम हॉल?
एडमिट कार्ड के अलावा अभ्यर्थियों को दो रंगीन फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड लेकर जाना है। आधार से ओटीपी वेरिफिकेशन हो सकेगा इसके अलावा काला या नीला बॉल पेन लेकर जाना होगा।
क्या नहीं ले जा सकते?
एग्जाम हॉल में अभ्यर्थियों को मोबाइल गैजेट कैलक्युलेटर, चाभी, ब्लूटेथ, कॉपी किताब, घड़ी, स्मार्ट वॉच, इयरफोन, पर्स, टोपी स्टाइलेश चश्मा, खाने पीने की चीजें ले जाना अवैध होगा।
बता दें कि एग्जाम हॉल के आस पास जैमर लगे होंगे। इसके चलते सभी तरह के मोबाइल ब्लॉक हो जाएंगे और इसके जरिए ही इंटरनेट बंद कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एक्स्ट्रा बसों का भी संचालन किया जाएगा।
