Kannauj Rape Case: कन्नौज रेपकांड के आरोपी गैंगस्टर और पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव पर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने नवाब सिंह की संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया है। शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता रहे नवाब सिंह का 12 करोड़ की कीमत का आलीशान होटल प्रशासन ने कुर्क लिया। इसके साथ ही भाई नीलू यादव के 5 करोड़ रुपये के स्कूल पर बीएसए को कंट्रोलर बनकर बैठा दिया गया है।

पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव पर अपने कॉलेज में किशोरी से रेप का आरोप है। साजिश में शामिल सह-आरोपित पीड़िता की बुआ और नवाब का भाई नीलू यादव भी जेल में हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। प्रशासन का मानना है कि इन लोगों ने अपराध से अर्जित धन से यह संपत्तियां बनाई हैं। यही कारण है कि एक-एक कर उनकी संपत्ति की जांच कर जब्त करने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है।

शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार, तहसीलदार अमरीश कुमार, सीओ सिटी डॉक्टर कमलेश कुमार, मामले की विवेचना कर रहे गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे, तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह सहित आसपास के थानों का पुलिस फोर्स लेकर तिर्वा स्थित होटल पर पहुंचे।

टीम ने डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू की। टीम ने सभी कमरों को सील कर ताला डलवाने के बाद होटल के मुख्य गेट पर ताला डालकर सीज कर दिया। होटल के बाहर टीम ने जब्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया। एसडीएम के अनुसार संपत्ति की कीमत 11 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपए आंकी गई है। इसी के साथ भाई नीलू के बचपन स्कूल का बीएसए को कंट्रोलर बनाया गया। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जा रही है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कन्नौज सदर के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट (798/24) के तहत आरोपी नवाब सिंह यादव, वीरपाल उर्फ ​​नीलू यादव और पूजा तोमर के खिलाफ कोतवाली कन्नौज में मामला दर्ज किया गया है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कार्यवाही के तहत तिर्वा स्थित चंदन होटल समेत कई संपत्तियों को जब्त किया गया है। सभी कार्रवाइयों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। डीएम के आदेश के आधार पर आगे की संपत्ति जब्त की जाएगी। अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है, उनके सामान का वीडियो डॉक्यूमेंटेशन उन्हें दिखाया गया है और संपत्ति को सील कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, CM फडणवीस के पास गृह मंत्रालय, जानें अजित-शिंदे को क्या मिला

पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव के ज़ब्त होटल के बारे में उनके वकील शिवकुमार यादव ने कहा कि हमारा रुख यह है कि कन्नौज में सिविल जज कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया है। अगली सुनवाई 9 जनवरी 2025 को होनी है। तब तक आदेश है कि संपत्ति पर कोई नुकसान या अवैध गतिविधि नहीं होनी चाहिए, यानी इस संपत्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। अन्य संपत्तियों की भी जांच चल रही है।

क्या है पूरा मामला?

नवाब सिंह यादव, उसके भाई नीलू यादव और सह-आरोपी पूजा तोमर के साथ वर्तमान में जेल में बंद है। तीनों पर बलात्कार और गैंगस्टर अधिनियम के तहत अन्य उल्लंघनों सहित गंभीर आरोप हैं । यह मामला एक 15 वर्षीय लड़की की रिपोर्ट के बाद प्रकाश में आया, जिसने दावा किया था कि यादव ने उसके साथ मारपीट की। घटना की जानकारी 11 अगस्त को तब मिली जब नाबालिग लड़की ने अपराध की सूचना आपातकालीन सेवाओं को दी। पुलिस ने यादव को नसरपुर गांव में स्थित चौधरी चंदन महाविद्यालय से गिरफ्तार किया , जहां उसे एक महिला और एक किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। इसके बाद उसे अगले दिन जेल भेज दिया गया। पूजा तोमर को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, जबकि साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोपी नीलू यादव ने 3 सितंबर को आत्मसमर्पण कर दिया था। 28 सितंबर को पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी थी।

सपा सरकार में नवाब सिंह की बोलती थी तूती

समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कभी ‘मिनी सीएम’ कहे जाने वाले नवाब सिंह यादव पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे । 2017 के विधानसभा चुनाव में वह कन्नौज से टिकट के प्रबल दावेदार थे ।हालांकि, टिकट न मिलने के बाद अखिलेश यादव के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए।

यह भी पढ़ें-

कुवैत में दिख रहा मिनी हिंदुस्तान, भारतीय समुदाय के बीच बोले PM मोदी

हिंदुत्व की विचारधारा त्यागकर ही अंबेडकर के सिद्धांतों पर चला जाएगा? यहां BJP की मुश्किलें ज्यादा