उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद में बीते शनिवार को एक स्थानीय अखबार के संपादक को गिरफ्तार किया है। संपादक पर आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गाजियाबाद के वर्तमान सांसद अतुल गर्ग को लेकर कोई रिपोर्ट छापी थी। जिसको लेकर अतुल गर्ग ने संपादक पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर गाजियाबाद के कविनगर के स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेंद्र मलिक ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पत्रकार इमरान खान को अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर सांसद गर्ग ने केस दर्ज कराई थी।
गर्ग को बताया गया था भू-माफिया
गाजियाबाद के स्थानीय हिंदी अखबार अभीतक में गर्ग को लेकर रिपोर्ट छपी थी। इसी अखबार के इमरान खान संपादक हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इसी साल 12 अप्रैल को अतुल गर्ग से जुड़ी रिपोर्ट इमरान खान के अखबार अभीतक में छपी थी। इस रिपोर्ट को लेकर गाजियाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं डॉली शर्मा ने अतुल गर्ग को ‘भू-माफिया’ बताया था।
पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-
प
इसी को लेकर इमरान खान ने अभीतक में रिपोर्ट लिखी थी। जिसमें,’भाजपा ने भूमाफिया अतुल गर्ग को ही लोकसभा उम्मीदवार बना दिया’ हेडिंग के साथ पब्लिश किया था, इस रिपोर्ट में डॉली शर्मा द्वारा गर्ग और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों का उल्लेख किया गया था।
6 महीने बाद गर्ग ने दर्ज कराया केस
इसी आरोप को लेकर चुनाव के 6 महीने बाद अतुल गर्ग ने कांग्रेस नेता डॉली शर्मा और अभीतक के संपादक इमरान खान के खिलाफ बीते 6 अक्टूबर को मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन आईपीसी की धारा 500 (मानहानि), 501 (मानहानिकारक ज्ञात सामग्री को छापना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 120 बी (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अतुल गर्ग ने इस मामले को लेकर कहा है कि उन्होंने पूरी रिपोर्ट तो नहीं पढ़ी है लेकिन अखबार की हेडिंग में ही उनको भू-माफिया बताकर उनकी छवि और प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही गर्ग ने कहा कि डॉली शर्मा ने 12 अप्रैल को अपनी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने 31,000 वर्ग मीटर सरकारी जमीन हड़प ली है और उस पर एक टाउनशिप विकसित की है; यह एक सुनियोजित साजिश के तहत इमरान खान के अखबार में व्यापक रूप से प्रकाशित हुआ था।