उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) की कथित तौर पर हत्या के आरोप में रविवार को महिला पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया। जालौन के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के अनुसार, कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने सबसे पहले पुलिस को SHO राय की मौत के बारे में सूचित किया था और दावा किया था कि एसएचओ ने कथित तौर पर अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली थी।
कुठौंद थाने के एसएचओ 46 वर्षीय अरुण कुमार राय का शव शुक्रवार रात उनके सरकारी आवास पर मिला। उनके सिर में गोली लगने का निशान था। कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने सबसे पहले पुलिस को SHO की मौत के बारे में सूचित किया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी संलिप्तता को लेकर संदेह तब बढ़ गया जब सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार रात घटना के तुरंत बाद 27 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल को एसएचओ के आवास से बाहर आते हुए दिखाया गया।
एसएचओ की पत्नी ने महिला कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगाया
इसके अलावा एसएचओ की पत्नी ने भी कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया था। शर्मा वर्तमान में जालौन में डायल 112 में तैनात हैं। जालौन के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोली एसएचओ के सिर के दाहिने हिस्से से लगी थी और बाईं ओर से निकली थी। अब तक मिले सबूतों के आधार पर हमने महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। उसी ने सबसे पहले पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।” उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने हत्या के मामले में ठहराया दोषी, महिला ने कर लिया सुसाइड
महिला कांस्टेबल को एसएचओ के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला कांस्टेबल को मुख्यतः इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह घटना के समय मौके पर मौजूद थी।” एक पुलिस अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए बताया, “शुक्रवार रात करीब 9 बजे महिला कांस्टेबल को एसएचओ के आवास से बाहर भागते हुए देखा गया और वह चिल्ला रही थी कि उसने खुद को गोली मार ली है। कुछ ही देर पहले कुठौंद थाने के पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी थी। जब वे थाना परिसर में स्थित एसएचओ के आवास पर पहुँचे, तो उन्होंने एसएचओ को ज़मीन पर पड़ा पाया और उनके सिर से खून बह रहा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही के एसएचओ से मित्रवत सम्बंध थे। मीनाक्षी शर्मा का विवाह फरवरी 2026 में होना तय हो गया था और वह एसएचओ राय पर उसकी शादी में 25 लाख रुपये खर्च करने का दबाव बना रही थी। कांस्टेबल ने धमकी दी थी कि ऐसा न करने पर वह उनकी पत्नी को तस्वीरे दिखा देगी। घटना वाले दिन एसएचओ का शव मच्छरदानी में खून से लथपथ मिला था और उनकी सर्विस रिवाल्वर सीने पर रखी मिली थी।
पहले भी हो चुका था मीनाक्षी शर्मा का तबादला
राय, जो इसी साल अगस्त में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए थे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। रविवार को उनके गृह ज़िले संत कबीर नगर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। निरीक्षक अरुण कुमार राय की हत्या के मामले में जिम्मेदार बताई जा रही महिला सिपाही शर्मा बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली में तैनाती के दौरान भी विवादों में रही थी। मित्रवत संबंधों को लेकर बहेड़ी थाने में गोली चली थी लेकिन गोली से कोई घायल नहीं हुआ था। इसके बाद मीनाक्षी शर्मा का तबादला हुआ था।
ये भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर ने जांच के दौरान दारोगा समेत 10 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
