दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार शाम एक हादसा हुआ। सेक्टर-11 में एक बहुमंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए।

समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि घटना की सूचना पर NDRF की टीम वहां पहुंची थी, जिसने चार लोगों (तीन पुरुष और एक महिला) को रेस्क्यू कराया। सूत्रों ने बताया कि बाद में एक और व्यक्ति को मलबे के नीचे से निकाला गया।

इससे पहले, गौतमबुद्ध नगर जिला के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मीडिया से कहा था- पांच लोग रेस्क्यू कराए गए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

बताया गया कि जो इमारत गिरी, वह सेक्टर 11 में एफ 62 के आस-पास थी। बिल्डिंग निर्माणाधीन थी। बता दें कि यह सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आता है।

वहीं, पुलिस ने बताया कि डीएसपी नोएडा, फायरब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थीं, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर आई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया और उन्होंने नोएडा के पुलिस कमिश्नर को मौके पर जाकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

यह हादसा कैसे हुआ? फिलहाल इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं है। नोएडा पुलिस ने रात करीब साढ़े 10 बजे बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत स्थिर है और उनका इलाज फिलहाल चल रहा है।

इसी बीच, कांग्रेसी नेता अजय राय ने इस घटना को मुद्दा बनाया और ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा।