बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को आए यूपी विधान परिषद चुनाव के परिणाम में जहां भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हुई है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करारा झटका लगा है। जिसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने नतीजों के बहाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?

बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ये बातें ट्वीट करके कही हैं। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्या आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?”

विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। केवल तीन सीटों पर बाहुबली उम्मीदवार उसका रास्ता रोकने में कामयाब रहे हैं। वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बड़े अंतर से सीट जीती है, यहां बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं। अन्नपूर्णा सिंह ने 4,234 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमेश यादव को 345 मत मिले और भाजपा 170 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा आजमगढ़ सीट पर भी निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय प्राप्त की। प्रतापगढ़ सीट से राजा भैया के करीबी रिश्तेदार अक्षय प्रताप जीते हैं।

36 सीटों पर हुए चुनाव- 100 सदस्यों वाली यूपी विधान परिषद में बहुमत का आंकड़ा 51 है। विधान परिषद की 36 सीटें सात मार्च को सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण खाली हो गई थीं। 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है। इनमें से 36 पर चुनाव हुए। अभी भारतीय जनता पार्टी के 34 एमएलसी हैं। सपा के पास 17 सीटें हैं। वहीं बसपा के चार, कांग्रेस का एक और अपना दल (सोनेलाल) का एक सदस्य है। दो एमएलसी शिक्षक कोटे से हैं जबकि दो निर्दलीय और एक निषाद पार्टी का हैं।

इन सीटों पर जीती बीजेपी- चुनाव परिणामों के मुताबिक बीजेपी ने देवरिया-कुशीनगर, इलाहाबाद, बहराइच, सुलतानपुर, मेरठ-गाजियाबाद, लखनऊ-उन्नाव, बस्ती-सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, बलिया, फैजाबाद-अम्बेडकर नगर, गोंडा, बरेली-रामपुर और सीतापुर, मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीटें जीतीं हैं। वाराणसी और आजमगढ़ सीट पर निर्दलीय जबकि प्रतापगढ़ सीट पर जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक के उम्मीदवार जीते हैं।