उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स को बिजली विभाग ने ऐसा बिल दिया है कि हर देखने वाले के होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बिल की बकाया राशि सैकड़ों-हजारों नहीं अरब तक पहुंच गई है। विभाग ने घर को फिर से बिजली देने के लिए बिल के अनिवार्य भुगतान का आदेश भी जारी कर दिया। जिले के चामरी गांव में रहने वाले शमीम को 128 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिजली बिल मिला है। बिल देखकर हर कोई हैरान है।
‘कोई नहीं सुन रहा, कैसे देंगे इतना बिल’: अपनी पत्नी के साथ रहने वाले शमीम ने एएनआई से कहा, ‘मैंने बिजली विभाग से यह गलती ठीक करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मुझे 2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन के लिए दिया गया 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपए का बिल जमा करने के लिए कह दिया। कोई भी हमारी नहीं सुन रहा। हम कैसे इतना बिल जमा करेंगे?’
‘ऐसा लग रहा जैसे पूरे हापुड़ का बिल दे दिया’: शमीम का कहना है, ‘जब हमने शिकायत की तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जब तक बिल जमा नहीं होगा वो फिर से कनेक्शन नहीं देंगे। ऐसा लगता है जैसे मुझे पूरे हापुड़ का बिजली बिल दे दिया गया है।’
National Hindi News, 21 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Sheila Dikshit Demise News Live Updates: शीला दीक्षित से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें
इंजीनियर बोले- यह कोई बड़ी बात नहीं: वहीं विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का कहना है कि यह तकनीकी गड़बड़ी से ही हुआ होगा। इंजीनियर रामशरण ने भरोसा दिया कि विभाग यह बिल वापस लेकर संशोधित बिल भेजेगा। उनका कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि हाल ही में कन्नौज में भी एक शख्स को 23 करोड़ रुपए का बिल दे दिया गया था।
Bihar News Today, 21 July 2019: बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए