UP bypoll 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा और रामपुर (Rampur), खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस उपचुनाव के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
दरअसल ओपी राजभर ने मैनपुरी और खतौली में अपनी पार्टी के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है लेकिन रामपुर सीट से सुभासपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। इससे जुड़े सवाल पर एबीपी से बात करते हुए ओपी राजभर(OP Rajbhar) ने कहा, “रामपुर सीट से हमारे सहयोगी प्रेमचंद्र प्रजापति ने लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, ऐसे में इस सीट पर सुभासपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।”
वहीं भाजपा के साथ जाने को लेकर जब रिपोर्टर ने राजभर से सवाल किया कि आप भाजपा के करीब जाना चाह रहे हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखाई दिया है, इसलिए आपने मैनपुरी और खतौली उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया। लेकिन अगर भाजपा कहे कि आप अपने प्रत्याशी को बैठा देंगे?
इस सवाल पर राजभर ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं, हमारी उनसे बात नहीं होती, जहां चुनाव का बिगुल बजता है, वहां हम अपना प्रत्याशी उतारते हैं।” वहीं अखिलेश यादव को लेकर राजभर से पूछा गया कि आपने सपा प्रमुख को नसीहत दी थी कि वो एसी में बैठे रहते हैं, वो प्रचार करने बाहर नहीं निकलते, आपको लग रहा है कि मैनपुरी में भी यही गलती करेंगे?
ओपी राजभर ने कहा, “इस बार उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, क्यों नहीं निकलेंगे, यहीं अगर कोई और चुनाव लड़ता तो घर से थोड़ी न निकलते। पत्नी के नाम पर निकलेंगे ही।”
बता दें कि लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन बाद मैनपुरी सीट खाली हुई थी। ऐसे में अब इसपर उपचुनाव हो रहे हैं। जहां समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि रघुराज सिंह शाक्य को शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है।