यूपी के मुजफ्फरनगर के एक गांव में कथित तौर पर दूसरी शादी करने की योजना बना रहे एक इमाम की पहली पत्नी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम की है और भोरा खुर्द गांव में एक मस्जिद के पास पत्नी हाजरा ने इमाम मौलवी वकील अहमद को पीट-पीटकर घायल कर दिया था। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता था और इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हिंसक हो गई। थाना अधिकारी नीतेंद्र सिंह ने बताया कि भोरकला थाने में मामला दर्ज किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 25 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मिलक मौलागढ़ क्षेत्र में आज सुबह शिवम (25) ने अपनी प्रेमिका ममता (23) के घर पहुंच कर पहले उसको गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में शिवम के परिवार का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है जबकि ममता के परिवार का कहना है शिवम ने पहले ममता को गोली मारी और बाद में खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मिश्र ने बताया कि मामले में पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में झूठी शान के नाम पर हत्या की जाने की आशंका जताए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”प्रथम दृष्टया तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन लड़के के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है इसलिए हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।”