देश में एक के बाद एक बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाओं से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ताजी घटना यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर जिले की है। यहां के राठ तहसील के कोतवाली क्षेत्र की 16 साल की एक किशोरी के एक सनसनीखेज आरोप से हड़कंप मच गया है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले बुधवार को तीन लोग एक बाइक से आए और उसको पकड़कर एक जंगल में ले गये। वहां उन लोगों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से बलात्कार किया। बाद में वे उसको वहीं छोड़कर भाग निकले। पीड़ित किशोरी किसी तरह वहां से घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर थाने गई। हालांकि कोई कार्रवाई नहीं की। मामला मीडिया में पहुंचा तब पुलिस एक्टिव हुई।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर दी है दबिश
पुलिस ने पीड़ित किशोरी से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके साथ ही किशोरी ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। किशोरी की बहन ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार आरोपियों ने उसे बहला-फुसलाकर जंगल की ओर ले गये थे। पुलिस ने मीडिया वालों से कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम कई ठिकानों पर दबिश दी है। वे जल्द ही पकड़े जाएंगे।
बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाएं अब सिर्फ जंगलों और सुनसान जगहों पर ही नहीं हो रही हैं, बल्कि स्कूल-कॉलेजों के बाहर भी ऐसी घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि स्कूली शिक्षक भी इस तरह की हरकतों में शामिल हैं।
कुछ दिन पहले हरियाणा के जींद में चौथी कक्षा की दस वर्षीय छात्रा को स्कूल का प्रधानाचार्य स्कूल का नया भवन दिखाने के बहाने साथ ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके बाद डरा-धमका कर उसे घर भेज दिया। बच्ची ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल उससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। जिससे वह काफी परेशान थी।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेडिकल कालेज परिसर में लेडी डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर देने की घटना को लेकर जनता में रोष और गुस्सा तो है ही, लेकिन घटनाएं रुक नहीं रही हैं।