UP Panchayat Election Results 2021: यूपी सरकार द्वारा शुक्रवार से सोमवार तक लगाए गए कर्फ्यू के बीच रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना होगी और संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
दो मई, 2021 को वोटों की गिनती सुबह ठीक आठ बजे शुरू होगी, जबकि शुरआती चुनावी रुझान/ट्रेंड्स सुबह 10-11 के बीच आ सकते हैं, जबकि शाम पांच बजे के आसपास पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर इन चुनावों में कौन बाजी मार सकता है। यूपी पंचायत चुनाव से जुड़े सभी प्रमुख अपडेट्स आपको हमारी साइट jansatta.com पर मिलेंगे। वहीं, हमारे सभी सोशल प्लैटफॉर्म्स मसलन- फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब चैनल पर आपको चुनाव संबंधी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट देने की कोशिश की जाएगी। आप इसके अलावा अंग्रेजी में ऐसे अपडेट्स पाने के लिए हमारे सहयोगी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की साइट और उसके सभी सोशल प्लैटफॉर्म्स का रुख कर सकते हैं।
यही नहीं, सभी हिंदी और अंग्रेजी के चैनलों (खासकर प्रादेशिक) पर आपको चुनावी नतीजों से जुड़ी कवरेज सुबह सात बजे से मिलना शुरू हो जाएगी। आप इसके अलावा चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का भी रुख कर सकते हैं, जहां आपको विजेताओं की पूरी सूची और नतीजे से जुड़े अन्य अहम अपडेट्स वहां मिल जाएंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले जा चुके हैं। पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।
इस चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में छिटफुट घटनाओं के बीच 17 जिलों में बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक औसतन 61 फीसद से अधिक वोट पड़े। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पांच बजे तक औसतन 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ। वोट शाम छह बजे तक डाले गए और जो भी मतदाता छह बजे तक मतदान केंद्र के अंदर आ गए उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया।
राज्य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से पंचायत चुनाव प्रक्रिया 25 मई तक समाप्त करने को कहा था। (भाषा इनपुट्स के साथ)