भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘योगी तो बाबा हैं, उन्हें मंदिर में रहना चाहिए , नेता तो अखिलेश यादव हैं। मेरी सोच कहती है कि अखिलेश यादव को सीएम बनना चाहिए। बीजेपी को हराने वालों को हमारे साथ आना चाहिए।’ ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा का दरवाजा बीजेपी के अलावा सभी के लिए खुला हुआ है। राजभर ने कहा, ‘हम तो दरवाजा खोल के बैठे हैं जिसको चाय पीनी हो आ जाए। सरकार जिसको बनानी है वे मेरे पास आएं।’
राजभर ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव जो भी करेंगे वो उन्हें बताकर ही करेंगे। राजभर ने कहा कि राज्य में बीजेपी को हराने के लिए लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। सपा ही है जो बीजेपी को शिकस्त दे सकती है। अगर अखिलेश यादव सूबे की सभी छोटी पार्टियों को साथ में ले आएं तो फिर बीजेपी का खाता नहीं खुल सकता है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सूबे में मायावती और अखिलेश यादव दोनों ने काम किया है।
राजभर ने कहा कि बीजेपी भारतीय लूट पार्टी है। बीजेपी योजनाओं के जरिए गरीबों को लूट रही है। महंगाई आसमान छू रही है। राजभर ने कहा कि बीजेपी को अगले साल होने वाले चुनाव में गंगा जी में डुबो डुबो के मारेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी (सपा) केवल छोटे दलों से समझौता कर ले, तो आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
सुभासपा अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजभर ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पूरे राज्य की जनता में नाराजगी है। यदि समाजवादी पार्टी आगे बढ़कर क्षेत्रीय पार्टियों और छोटी पार्टियों से समझौता कर ले तो चुनाव परिणाम बदल जाएगा। सपा केवल हमसे (सुभासपा) समझौता कर ले तो मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, आंबेडकर नगर आदि जिलों में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी। सिर्फ बनारस में दो सीट पर लड़ाई रहेगी।”
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर जिस राजभर बिरादरी से आते हैं, उसकी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी संख्या है। सुभासपा का दावा है कि बहराइच से बलिया तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस समुदाय की आबादी 12 फीसद है। 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लगभग 150 सीट हैं।