उत्तर प्रदेश में आज (23 फरवरी) चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यूपी के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और इसमें 31 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं चौथे चरण में एक प्रत्याशी ऐसा भी है जिसके पास संपत्ति के रूप में एक भी रुपए नहीं है। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में भी अपनी संपत्ति शून्य दर्शायी है।

फतेहपुर जिले की खागा विधानसभा सीट से विजय कुमार गौतम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। विजय कुमार ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति को शून्य दर्शाया है। चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास चल-अचल संपत्ति कुछ भी नहीं है। वहीं इस विधानसभा सीट पर सपा, भाजपा और बसपा के उम्मीदवारों की संपत्ति डेढ़ करोड़ से लेकर 6 करोड़ तक है।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए विजय कुमार गौतम ने कहा कि, “मतदाता विकसित हुआ है। वो दिन चले गए जब वोट खरीदे जाते थे। अब जनता अपना उम्मीदवार मुद्दों के आधार पर चुनती है। जो मुझे जानते हैं उन्होंने जैसे भी हो सकता था, सहयोग किया है। हमने 2 से 3 लाख रुपए चुनाव प्रचार के लिए इकट्ठा किए हैं।” वहीं जीत के सवाल पर विजय कुमार ने कहा कि, “आप बीज को बोते ही फल की अपेक्षा नहीं करते हो। समय लगता है और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह 20 हजार वोट के करीब पा सकते हैं।”

विजय कुमार ने आगे बताया कि, “मैंने 3 साल तक बीएसपी के साथ काम किया। उसके बाद जनता केजरीवाल जी के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विज़न की बात करने लगी। उसी समय मैंने फैसला किया कि मैं आम आदमी पार्टी में जाऊंगा। जब चुनाव नजदीक आया, जनता ने मुझे समर्थन करने का फैसला किया। उन्हें पता था कि मेरे पास कुछ नहीं है, जनता बदलाव चाहती है और वह उन्होंने केजरीवाल के विज़न में देखा। मैं अपने जीवन का गुजारा खेत में काम कर के करता हूं, जो मेरे पिता जी के नाम पर है।”

जबकि राजनीति में आने के सवाल पर विजय कुमार ने कहा कि,”मेरे कॉलेज के दिनों से ही राजनीति मेरे करीब रही है। मैंने राजनीतिक विज्ञान से ग्रेजुएशन भी किया है। मैं अन्य काम भी कर सकता था लेकिन राजनीति ही एक ऐसा साधन है जो समाज को अन्याय से मुक्ति दिला सकती है और पिछड़े समुदाय को राहत दे सकती है। मेरा एक ही उद्देश्य है कि स्कूलों और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का निर्माण हो।”