सपा द्वारा शिवपाल यादव और ओपी राजभर को पत्र लिखकर स्वतंत्र कहे जाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। दरअसल 23 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी कर कहा कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर को जहां अधिक सम्मान मिले, वे वहां जा सकते हैं।

इस पत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस को जीरो और सपा को डूबता हुआ जहाज बताया है। उन्होंने लिखा, “यूपी में सपा अब डूबता हुआ जहाज़ ! कांग्रेस विधान परिषद में हीरो से ज़ीरो! भाजपा के साथ देश प्रदेश का विकास!”

वहीं एक और ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि अखिलेश यादव अपने सामने किसी और नेता के बढ़ते कद को बर्दाश्त नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी आप पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता के बढ़ते क़द को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। आप चाहते हैं, OBC का कोई दूसरा बड़ा नेता न हो, आप पिछड़ों के विरोधी हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने सवाल किया कि अखिलेश जी जब आप CM थे तब OBC के किस नेता को डिप्टी CM बनाया? उन्होंने कहा कि पिछड़ों का विश्वास नरेंद्र मोदी जी के साथ है।

सपा ने बताया स्वतंत्र तो शिवपाल ने कहा- धन्यवाद:

शिवपाल को सपा ने एक पत्र में स्वतंत्र होने की बात कही तो जवाब में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख ने भी कहा कि मैं सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने के लिए हृदय से धन्यवाद।

राजभर क्या बोले:

वहीं सपा को जवाब देते हुए ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि हम पिछड़ी जातियों की बात करते रहे लेकिन अखिलेश को इस बात का बुरा लगता रहा। वो चाहते थे कि हम उनके सुर में सुर मिलाकर बात करते रहें। लेकिन मैंने किसी के सुर में सुर मिलाने के लिए अपनी पार्टी नहीं बनाई है।” उन्होंने कहा कि मैं पिछड़ों की बात कहता रहा और लड़ता रहा, लेकिन आज मुझे उन्होंने तलाक दे दिया है।